सूरजपुर

बिजली बिल में सुरक्षा निधि के विरोध में भाजयुमो ने घेरा कार्यालय
27-Nov-2022 2:31 PM
बिजली बिल में सुरक्षा निधि के विरोध में भाजयुमो ने घेरा कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 नवंबर।
भाजयूमो जिला के आह्वान पर मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे बिजली बिल के विरोध में शनिवार को करकोटी में स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव कर भाजयूमो कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का सपना दिखा कर बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार अब बिजली उपभोक्ताओं के जेब में डाका डाल रही है।बिजली बिल हाफ करने की बात तो दूर अब तो  सरकार पूरा बिजली ही हाफ कर दी है।साथ ही उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बीते चार साल के दौरान बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि किया है। इससे भी जब सरकार का मन नहीं भरा तो अब सुरक्षा नीधि के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने कहा कि भाजपा के शासन काल में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार रियायती दर में बिजली उपलब्ध करा रही थी। 15 साल के कार्यकाल में कभी उपभोक्ताओं को बिजली की कमी महसूस नहीं हुई। लेकिन,कांग्रेस के कुशासन में बिजली बंद,मीटर चालू वाली स्थिति बनी हुई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया था। लेकिन,सत्ता में आते ही इस वायदे का भी वही हश्र हुआ,जो प्रदेश में शराब बंदी की हुई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वायदा खिलाफी अब मतदाताओं के सामने आ चुकी है।आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को जनता सबक सिखाएगी।

इस दौरान जिला मंत्री प्रकाश दुबे, मंडल महामंत्री सुनील साहू,भाजयूमो जिला महामंत्री शान्तनु गोयल,लाल चंद शर्मा,रामबाई देवांगन, नेता तिवारी,विराट सिंह,संदीप दुबे,अभिषेक गुप्ता,सौरव साहू,उजाला ठाकुर,गनपत पाटिल,कुमरेश दुबे,नितिन तिवारी,हृदय सिंह, मनीष यादव , संदीप कुशवाहा, बालेश्वर सिंह , महेंद्र यादव,तहसीलदार ओपी सिंह,एई लोकनाथ नेताम,थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news