धमतरी

किसानों को कृषि उपकरण भेंट कर मनाया गौरव दिवस
17-Dec-2022 3:42 PM
किसानों को कृषि उपकरण  भेंट कर मनाया गौरव दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर जिलापंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में शासकीय योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कर ग्रामीणों के संग गौरव दिवस सेलिब्रेट किया।

पशुधन विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत पावर कटर मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम मोंगरा, कातलबोड़, नारी, चारभांठा, गुदगुदा, संकरी, बिरेझर, चटौद, के किसानों एवं गोठान समिति प्रमुखों को चाफ कटर मशीन का वितरण किया गया। ताकि वे अपने पशुओं को कट्टी चारा खिला सके। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चार साल में भूपेश सरकार ने कर्ज माफी, कृषि उपजों का सर्वाधिक दाम, न्याय योजना लागू कर अन्नदाताओं को खुशहाल बनाने का काम किया है।

इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, औधोगिक विकास, प्रशासनिक विकेन्द्रीयकरण जैसे अनेक काम किया, जिससे प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने की। इस अवसर पर मोंगरा सरपंच आमिनी नागेश साहू, चन्द्रप्रकाश देवांगन, डॉ. टीएल साहू, गानिमी दादर, अशोक पटेल, भूजेंद्र सोनी,अनुराधा यादव, कविता खोसला, सीएल चंद्राकर, सी मार्केंडे, एसके बकोरिया आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news