राजनांदगांव

जनहितैषी योजनाओं और फैसलों ने लाया बड़ा परिवर्तन-छन्नी
18-Dec-2022 4:28 PM
जनहितैषी योजनाओं और फैसलों ने लाया बड़ा परिवर्तन-छन्नी

गौरव दिवस पर गौठान का उद्घाटन, मुख्यमंत्री का संबोधन भी सुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छुरिया के ग्राम घोरतलाव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक छन्नी साहू ने यहां गौठान का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक सहित अन्य लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाए जा रहे गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन सुना। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि  छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष प्रदेश की खुशहाली के लिए समर्पित विचारधारा, नीतियों और संकल्प की सफलता के वर्ष हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक से मुलाकात कर गांव के विकास और अन्य मांगों को चर्चा भी की। श्रीमती साहू ने उन्हें आश्वस्त करते कहा कि सभी जरूरतें पूरी होगी।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने इन चार वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ कर सफल संचालन किया है। राजीव गांधी न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहर किसान न्याय योजना, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, तेंदूपत्ता संग्राहकों का समर्थन मूल्य 4000 मानक बोरा, राजीव युवा मितान क्लब योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसी योजनाएं इसमें शामिल है। कार्यक्रम के दौरान रितेश जैन, राहुल तिवारी,  एकनाथ सिन्हा,  रामछत्री चंद्रवंशी,  विजय साहू,  अमित अग्रवाल,  कुसुमलता बावने,  अनुरिमा टोप्पो, एसके ओझा,  लीलाबाई कोठारी,  मिलापराम, कल्पना सुरसावत,  देवानंद सहारे,  रत्नमाला उइके,  सुरतु दास,  मुकेश मारकंडे,  विनीता बावनबे के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news