धमतरी

गंगरेल में नहर किनारे मुरूम की अवैध खुदाई करते चैन माउंटेन जब्त,
18-Dec-2022 8:36 PM
गंगरेल में नहर किनारे मुरूम की अवैध खुदाई करते चैन माउंटेन जब्त,

मशीन को करेगी अब राजसात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 दिसंबर। शहर के आसपास लगे जंगलों में अवैध रूप से मुरम उत्खनन धड़ल्ले से हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएफओ ने गंगरेल गांव में एक चैन माउंटेन को जब्त किया है। ऑपरेटर कूदकर भाग गया। विभाग अब इस मशीन को राजसात करने जा रही है।

जिले में इन दिनों मुरूम और रेत का अवैध उत्खनन का कारोबार पूरे सबाब पर हैं। दिनभर अवैध रूप से मुरूम, रेत उत्खनन कर राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। डीएफओ मयंक पांडेय ने गंगरेल में पहुंचकर कार्रवाई की। हालांकि वन विभाग की टीम को देखते हुए चैन माउंटेन मशीन के ऑपरेटर भाग खड़े हुए।

बताया गया कि गंगरेल बस्ती में बीएसपी नहर किनारे वन कक्ष क्रमांक 191 में अवैध रूप से मुरूम की निकासी की जा रही थी। पूर्व में इसकी शिकायत रेंज के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सीधे डीएफओ से शिकायत की, जिस पर मौके में पहुंचकर अधिकारी ने अवैध रूप से मुरूम उत्खनन करते हुए चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया है।

अवैध उत्खनन करा रहे आरोपी चिंतामणी यादव निवासी रुद्री के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया है। अब इस मशीन को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 गौरतलब है कि इसके पहले भी वन विभाग ने नगरी, केरेगांव, बिरगुड़ी रेंज में अवैध रूप से लकड़ी कटाई, परिवहन आदि में लिप्त करीब आधा दर्जन वाहनों को राजसात कर चुका हैं। चैन माउंटेन मशीन पहली बार पकड़ा गया है। कार्रवाई में रेंजर महादेव कन्नौजे समेत अमला शामिल थे। 

मशीन राजसात होगी

डीएफओ मयंक पांडेय ने कहा कि गंगरेल में अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था। आरोपी चिंतामणी यादव पर जुर्म दर्ज किया है। मशीन को जब्त कर अब राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news