राजनांदगांव

पौने 31 करोड़ से किया गया सडक़ डामरीकरण व नवीनीकरण
22-Dec-2022 3:21 PM
पौने 31 करोड़ से किया गया सडक़ डामरीकरण व नवीनीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सडक़ निर्माण होने से विविध आयामों में उन्नति एवं संभावनाओं के द्वार खुले हंै। शासन द्वारा आवागमन को सुगम बनाने के लिए सडक़ निर्माण, सडक़ चौड़ीकरण, नवीनीकरण एवं मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण, नवीन सडक़ निर्माण एवं मार्गों का डामर नवीनीकरण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

मार्गों में डामरीकरण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। शासन द्वारा विगत 4 वर्षों में राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं छुरिया विकासखण्ड के अंतर्गत 64 मार्ग लंबाई 193.49 किलोमीटर के निर्माण एवं नवीनीकरण हेतु 128 करोड़ 18 लाख 91 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। अब तक 30 करोड़ 89 लाख 93 हजार रुपए की लागत से 22.55 किलोमीटर सडक़ डामरीकरण, 54.80 किलोमीटर लंबी सडक़ का डामर तथा नवीनीकरण कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत कुल 99 मार्गों के लंबाई 19.77 किलोमीटर हेतु 11 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपए का पहुंच मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 5 करोड़ 68 लाख 93 हजार रुपए की लागत से 11.60 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। भवनों के अंतर्गत 26 भवनों के निर्माण हेतु 19 करोड़ 67 लाख 21 हजार रुपए स्वीकृति प्रदान की गई है। 6 करोड़ 80 लाख 20 हजार रुपए की लागत से भवन निर्माण किया गया है। 2 करोड़ 33 लाख 98 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news