राजनांदगांव

पूर्ववती भाजपा कार्यकाल में अमृत मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
22-Dec-2022 3:36 PM
पूर्ववती भाजपा कार्यकाल में अमृत मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

शहर अध्यक्ष कुलबीर ने लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने पूर्ववती भाजपा कार्यकाल के समय में अमृत मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे अमृत मिशन जल योजना व अन्य और जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई। जिसमें दस्तावेज उपलब्ध नहीं है कि जानकारी नगर निगम द्वारा दी गई, जिस पर गुम हुए दस्तावेज की जांच व दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि पूर्ववती भाजपा शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में अमृत मिशन योजना भ्रष्टाचार के कारण फेल हो चुकी है। शहर की जनता को आज भी पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर मेरे द्वारा निगम आयुक्त को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल की योजना को दुरूस्त करने बाबत लिखित पत्र के साथ माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जनहित न्याय हेतु जानकारी भी दी है।

शहर अध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा 15 नवंबर 2022 को नगर निगम क्षेत्र में चल रही अमृत मिशन योजना के तहत रा-वाटर राजिंग मेन पाईप मैनुफैक्चरिंग कराकर ठेकेदार द्वारा जिस कंपनी से पाइप लिया गया है, उस कंपनी के बिल की कॉपी की प्रमाणित छायाप्रति चाही गई, किन्तु नगर निगम दस्तावेज उपलब्ध नहीं है कहकर पल्ला झाड़ दिया। जबकि इस बिल का भुगतान नगर निगम द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। जबकि उक्त पाइप के भुगतान के समय बिल के सत्यापित होने के बाद ही बिल का भुगतान किया जाता है। इसी तरह अमृत मिशन योजना के तहत पुरानी बिछी पाईप लाइन व अन्य सामग्रियों को निकालकर नगर निगम में स्टोर में रखा गया। जिसकी समस्त स्टॉक पंजी की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग मेरे द्वारा की गई, जिस पर नगर निगम द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं ये बताया गया। जबकि इसकी स्टॉक पंजी नगर निगम में ही रहती, इसके बावजूद नगर निगम में पाईप लाइन से निकली हुई सामग्रियों की स्टॉक पंजी ही गायब होना बहुत ही गंभीर विषय है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार जनहित के निराकरण के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अमृत मिशन योजना में शहर में पानी की कमी के कारण राज्य सरकार के उपर जनता की नाराजगी दिखेगी। जबकि यह योजना पूर्व के भाजपा कार्यकाल में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है। जिसका प्रमाण है कि योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज नगर निगम में नहीं है।

इस सभी विषयों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, खाद्य, योजना और संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है और कलेक्टर से इस विषय पर चर्चा कर पत्र के माध्यम से अमृत मिशन योजना के गुम हुए दस्तावेजों की जांच कराने एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने एवं भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news