राजनांदगांव

लैंगिक उत्पीडऩ पर एक दिवसीय कार्यशाला
22-Dec-2022 4:37 PM
लैंगिक उत्पीडऩ पर एक दिवसीय कार्यशाला

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर सामुदायिक भवन लखोली में लैंगिक उत्पीडन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला विधिक के अधिवक्ताओं द्वारा लैंगिक उत्पीडऩ के विरूद्ध कार्रवाई एवं उससे बचने के संबंध में सामुदायिक संगठकों व क्षेत्र स्तरीय संघ के महिलाओं को जानकारी दी गयी।

कार्यशाला मे लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीडऩ विषय पर जिला विधिक के अधिवक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी। जिसमें विधिक संघ की ओर नारायण कन्नौजे अधिवक्ता व गजेन्द्र बक्शी अधिवक्ता ने किस प्रकार से लैगिक अपराध के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है, व कैसे इन अपराधों को होने से पहले परिस्थिति को समझ कर रोका जा सकता है, इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लैंगिक अपराध क्या होते है, घरेलू हिंसा, कार्यालय में विभिन्न प्रकार के लैगिक अपराध व छिटा कसी आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं से अपनी परिस्थिति व आसपास के माहौल पर नजर रखने प्रेरित किया। जिससे अपराध होने से पहले सावधान हो कर बचा जा सके। कार्यशाला में मिशन प्रबंधक रामकुुमार कश्यप सहित समस्त सामुदायिक संगठकों व क्षेत्र स्तरीय संघ के 80 महिलाओं ने भाग लेकर लाभान्वित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news