राजनांदगांव

घना कोहरा और हल्की बारिश लिए मौसम का रूख बदला
04-Jan-2023 11:40 AM
घना कोहरा और हल्की बारिश लिए मौसम का रूख बदला

   नांदगांव में सर्दीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
जिले में मौसम का रूख  बुधवार को एकदम से बदल गया। घना कोहरा और हल्की बारिश लिए मौसम ने पलटी खाई। जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम के उतार-चढ़ाव से तापमान घटता-बढ़ता रहा। इसी के चलते ठंड के मौसम में निरंतरता नजर नहीं आई। आज कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। सुबह होते ही कुछ घंटों के भीतर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। तापमान में कमी आने से सर्दीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम के सर्द होने से चौतरफा धुंध छाई रही। कोहरे के चलते विजिबिलिटी का स्तर कम हो गया। कोहरे के आगोश में होने के कारण रास्तों में आवाजाही के दौरान लोगों को नजर जमाएं रखनी पड़ी। बंगाल की खाड़ी में नमीयुक्त हवा चलने से मौसम में बदलाव आ गया।

जिले में आज तापमान में काफी कमी आई। लोग बारिश और ठंड के दोहरे मार से बचने के लिए गर्म कपड़ों के लबादे में ढंके नजर आए। बारिश और ठंड  के साथ-साथ सर्दीली हवाओं ने भी लोगों का दम निकाल दिया। साल के शुरूआत में मौसम में आए परिवर्तन से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। इस साल सर्दी का मिजाज ऊपर-नीचे होता रहा। नियमित तौर पर ठंड नहीं पड्ऩे के कारण लोगों को दिसंबर के आखिरी तक गर्मी का भीअहसास हुआ। उम्मीद की जा रही थी कि जनवरी में कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाएगी, लेकिन आज मौसम का पलटवार हुआ। कुल मिलाकर अनिश्चितता लिए मौसम के रूख को समझना मुश्किल हो गया है। इस बीच शहरी और दुरूस्थ इलाकों में भी मौसम से लोग परेशान रहे।   बारिश के असर से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर रहे। इधर ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। बताया जा रहा है कि मौसम के साफ होते ही ठंड अपना कड़ा रूख अख्तियार कर सकती है। वैसे भी मौसम विभाग ने 10 जनवरी के बाद कड़ाके की सर्दी का अनुमान लगाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news