राजनांदगांव

प्रेस क्लब ने शहीद कप क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल में बनाई जगह,कांकेर रेंज, रायपुर रेंज, राजनांदगांव पुलिस, डीआरजी राज की जीत
04-Jan-2023 2:47 PM
प्रेस क्लब ने शहीद कप क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल में बनाई जगह,कांकेर रेंज, रायपुर रेंज, राजनांदगांव पुलिस, डीआरजी राज की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। 
प्रेस क्लब ने एक बार फिर नागरिक इलेवन को 9 विकेट से आसानी से पराजित करते जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। स्पर्धा के सातवें दिन के दूसरे मैच में कांकेर रेंज ने पुलिस मुख्यालय रायपुर को, तीसरे मैच में रायपुर रेंज ने एसएसबी भिलाई को, चौथे मैच में राजनांदगांव पुलिस ने 21वीं बटा. कारकाभाट को, पांचवे मैच में कांकेर रेंज ने रायपुर रेंज को और छठवे मैच में डीआरजी राज. ने सीएसपी इलेवन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आयोजित  शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए सदभावना क्रिकेट के तहत पहले सेमीफाईनल में प्रेस क्लब ने सत्यम शर्मा के तेज बल्लेबाजी के 39 रन व गेंदबाजी के जरिये 2 विकेट के साथ ही नागरिक इलेवन को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते फाईनल में दस्तक दी।  मैच में पहले बल्लेबाजी करते नागरिक इलेवन ने 63 रन 9 विकेट खोकर बनाए। जिसके जवाब में प्रेस क्लब ने 4.4 ओवर में 64 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में करते फाईनल में पहुंची। प्रेस क्लब के नकुल सिन्हा व गोविंद साहू ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

दूसरे मैच में कांकेर रेंज ने पुलिस मुख्यालय को 44 रन से पराजित किया। कांकेर रेज ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट पर 143 रन बनाए।  जिसके जवाब में पुलिस मुख्यालय 99 रन पर ही सिमट गई। कांकेर रेंज के खिजान ठाकुर ने 4 विकेट लिए। वहीं राजकेश कुमार मंडावी ने 32 रन बनाए। 

तीसरे मैच में रायपुर रेंज ने पहले बल्लेबाजी करते 4 विकेट पर 165 रन बनाए। जिसमें प्रदीप चंद्रवंशी 49 रन, वेंकट सत्यनारायण 39 व विजय बोरकर 35 रन का योगदान था। वहीं एसएसबी भिलाई निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन और मैच 58 रन से रायपुर की झोली में डाल दिया।

चौथे मैच में राजनांदगांव पुलिस ने 21वीं बटा. कारकाभाट को 23 रन से पराजित किया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट पर 128 रन बनाए थे। जिसमें गोपाल 32 और देवेन्द्र 31 रन का योगदान दिए। वहीं कारकाभाठ की टीम 5 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। राजनांदगांव पुलिस के नरेन्द्र झा ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

पांचवे मैच में कांकेर रेंज ने रायपुर रेंज पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। रायपुर रेंज पहले बल्लेबाजी करते महज 87 रन ही बना पाई थी, जिसे कांकेर के बल्लेबाजों ने आसानी से 3 विकेट खोकर 92 रन बनाते मैच अपने पक्ष में कर लिया। कांकेर के शेषनारायण ने 35 रन व सूर्यकांत नारंग ने 4 विकेट लिए। छठवें  मैच में डीआरजी राजनांदगांव ने सीएसपी इलेवन राज. को 69 रन से हराया। डीआरजी ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे। जिसमें अश्वनी यदु ने 75 रन का योगदान दिया। सीएसपी इलेवन डीआरजी इलेवन के लक्ष्य को भेद नहीं पाई और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 79 रन ही बना पाई और मैच डीआरजी की टीम ने जीत लिया।

मैच में सत्यम शर्मा प्रेस क्लब, दूसरे मैच में खिजान ठाकुर कांकेर रेंज, तीसरे मैच में प्रदीप चंद्रवंशी रायपुर रेंज, चौथे मैच में नरेन्द्र झा राजनांदगांव पुलिस, पांचवे मैच में सूर्यकांत नारंग कांकेर रेंज एवं छठवे मैच में अश्वनी यदु डीआरजी टीम राज. को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल  की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news