दुर्ग

हाट बाजारों में मोबाइल क्लिनिक के आयोजन में दुर्ग अग्रणी जिला
12-Jan-2023 3:17 PM
हाट बाजारों में मोबाइल क्लिनिक के आयोजन में दुर्ग अग्रणी जिला

93 एवरेज ओपीडी के साथ 2 लाख से अधिक मरीजों की साल भर में जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में हर हाट बाजार में औसत 93 लोग इलाज के लिए आ रहे हैं और बीते एक साल में दो लाख से अधिक लोगों ने यहां इलाज कराया है। दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में मोबाइल क्लिनिक के आयोजन में अग्रणी रहा है।

सीएम भूपेश बघेल द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही सर्वोत्तम योजनाओं में यह योजना शामिल है। योजना के पीछे सोच यह रही है कि आमतौर पर लोग थोड़ा सा अस्वस्थ महसूस करने पर अस्पताल नहीं जाना चाहते, इस वजह से किये गये विलंब की वजह से कई बार बहुत देर हो जाती है और बीमारी गंभीर हो जाती है। इसी तरह बीपी और शुगर जैसी बीमारियां क्रमिक रूप से बढ़ती हैं और आरंभिक समय में इनके लक्षण हल्के होते हैं जिससे लोग इलाज आरंभ नहीं कराते और बाद में दिक्कत बढ़ जाती है।
नंदक_ी के ग्रामीण बलदाऊ साहू ने बताया कि पहले बीपी की दवाई लेने शहर जाना पड़ता था। कई बार कुछ काम की वजह से फंस जाने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते थे जिससे बीपी की दवाई नियमित रूप से नहीं ले पाते थे। अब हाट बाजार में दवा भी ले जाते हैं किसी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही। यहां पर नियमित बीपी भी चेक हो जाता है। इससे मन में संतोष बना रहता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल हाट बाजार के आयोजन से आरंभिक रूप में बीपी और शुगर चिन्हांकित हो रहे हैं। जल्द ही इन बीमारियों का चिन्हांकन हो जाने से इसका त्वरित इलाज भी आरंभ हो जाता है। सीएमएचओ डा. जेपी मेश्राम ने बताया कि मोबाइल क्लिनिक में शुगर की आरंभिक स्क्रीनिंग की जाती है और इसके बाद इसके आगे की स्क्रीनिंग के लिए मरीज को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news