दुर्ग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह
12-Jan-2023 3:19 PM
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

डॉ. कौशलेन्द्र अध्यक्ष एवं डॉ. राजीव ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी। 
विगत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग का शपथ ग्रहण समारोह आइएमए भवन दुर्ग में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में जो 8 जनवरी को शाम 8 बजे हुआ इसमें डॉ. वानखेडक़र आईएमए के पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। समारोह में शपथग्रहण अधिकारी डॉ.अखिलेश वर्मा थे।

इस अवसर पर नव निर्वाचित आईएमए के राज्य अध्यक्ष डॉ.शरद पाटणकर मंच पर उपस्थित थे। वह दुर्ग से होने के कारण अगली राज्य कॉन्फ्रेंस दुर्ग में होगी। वह वर्ष 2023 में राज्य का नेतृत्व करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने आईएमए दुर्ग के अध्यक्ष के रूप में एवं डॉ. राजीव चन्द्राकर ने सचिव के रूप में शपथ ली। समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गयी इस अवसर पर बड़ी सं या में आईएमए के पूर्व राज्य अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आईएमए के प्रतिष्ठित अवार्ड भी प्रदान किये गये जिसमें डॉक्टर ऑफ दी ईयर अवार्ड डॉ. रविन्द्रनाथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर.9 भिलाई हॉस्पिटल को एवं फेयर प्रैक्टिस अवार्ड  शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. रवि शुक्ला को प्रदान किया   गया।

डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष एवं डॉ. राजीव चन्द्राकर सचिव, उपाध्यक्ष डॉ. आरके मल्होत्रा, डॉ.अरशद सिद्दीकी, सहसचिव डा.संतोश नशीने स्टेट रिप्रेजेनटेटीव, डॉ. प्रभात पाण्डेय, डॉ.आरके चौबे,  डॉ.एपी सावंत, डॉ.जीएस भाटिया सेन्ट्रल काउसलिंग मेम्बर, डॉ.शरद पाटणकर, डॉ.अजय गोवर्धन, डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर एक्जीकेटिव मेम्बर, डॉ. दीपक वर्मा, सेक्रेटरी आईएमए एचबीआई डॉ.मयूरेश वर्मा, सीजीपी प्रतिनिधि डॉ.अजय गुप्ता, वुमेन्स विंग डॉ. संगीता सिंह। यह जानकारी आईएमए दुर्ग के सचिव डॉ. राजीव चन्द्राकर द्वारा दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news