दुर्ग

वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विवि अंजोरा में प्रशासनिक फेरबदल
12-Jan-2023 3:20 PM
वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विवि अंजोरा में प्रशासनिक फेरबदल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा में प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। डॉ. जीके दत्ता प्राध्यापक वेटरनरी बायोकेमेस्ट्री को विवि में निदेशक अनुसंधान सेवाएं, डॉ. संजय शाक्य प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वेटरनरी पब्लिक हेल्थ को विवि में निदेशक विस्तार शिक्षा नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार डॉ.नीलू गुप्ता प्राध्यापक को अधिष्ठाता छात्र कल्याणए डॉ. राजू शारदा प्राध्यापक वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी को अधिष्ठाता फिशरीज मत्स्यकी महाविद्यालय कवर्धा, डॉ. जेआर खान प्राध्यापक वेटरनरी फिजियोलॉजी को विभागाध्यक्ष एवं डॉ. एमके गेंदले सह प्राध्यापक को पदोन्नत उपरांत पशु पोषण विभाग का प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त प्राध्यापक, विभागाध्यक्षों निदेशक गणों एवं अधिष्ठाता को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कर्नल एनपी दक्षिणकर एवं कुलसचिव डॉ. आरके सोनवाने ने बधाई देते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण श्रद्धा, निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ करते हुए इस विश्वविद्यालय की गतिविधियों को नया आयाम देंगे एवं शासन की मंशानुरूप कार्य कर कृषको एवं पशुपालकों के हित में कार्य करें। विवि के निदेशक शिक्षण डॉ. एसपी इंगोले, अधिष्ठाता डॉ. एसके तिवारीए डॉ. केएम कोले, डॉ. एसएल अली, डॉ.आरसी घोष विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी एवं प्राध्यापकगणों  एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाइयां दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news