दुर्ग

सडक़ों के पेचवर्क के लिए दिल्ली से आई मल्टी वर्किंग मशीन ने दिया डेमो, महापौर ने लिया जायजा
12-Jan-2023 3:25 PM
सडक़ों के पेचवर्क के लिए दिल्ली से आई मल्टी वर्किंग मशीन ने दिया डेमो, महापौर ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 जनवरी। 
सडक़ों के पैच वर्क का काम तथा डामरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली से आई मल्टी वर्किंग मशीन ने बुधवार को पैच वर्क के लिए डेमो दिया। महापौर नीरज पाल ने वैशाली नगर पहुंचकर इस मशीन का जायजा लिया।

वैशाली नगर जोन के इंदिरा चौक में आज दिल्ली से आई कंपनी ने मशीन के माध्यम से पैच वर्क का डेमो  दिखाया। मशीन की खासियत यह है कि यह मशीन सडक़ की सफाई, डामर को गर्म करने का काम, रोलर का काम, डामर को पिघलाने का काम करती है जो कि एक ही वाहन में सभी प्रकार के सिस्टम समाहित है। सहायक अभियंता वसीम खान एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि सडक़ों के पैच वर्क का यह मशीन ऐसा काम करती है कि आधे घंटे में पैच वर्क तथा आधे घंटे में सडक़ को आवागमन के लायक बना देती है। मतलब महज 1 घंटे में पैच वर्क प्रारंभ करने से लेकर सडक़ को आवागमन के लिए यह तैयार कर देती है। आज इस कंपनी ने मशीन का डेमो दिखाया।

उल्लेखनीय है कि भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत सडक़ों का डामरीकरण तथा सडक़ों का पैच रिपेयर वर्क जारी है। इसके लिए यह मशीन उपयोगी साबित हो सकती है। डेमो के दौरान वैशाली नगर जोन के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा मौके पर मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news