दुर्ग

महापौर, कलेक्टर व आयुक्त ने प्रमुख मार्केट क्षेत्रों का किया निरीक्षण
12-Jan-2023 3:27 PM
महापौर, कलेक्टर व आयुक्त ने प्रमुख मार्केट क्षेत्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 जनवरी।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेक्टर 6 स्कूल में बच्चों का ऐसा शैक्षणिक विकास हो रहा है कि अब यहां के छात्र-छात्राएं बेझिझक फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे है। जब कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बच्चों से सवाल किए तो त्वरित जवाब बच्चों ने अंग्रेजी में दिया। सवालों के जवाब देने में बच्चों ने थोड़ी भी देरी नहीं की।

कलेक्टर एवं आयुक्त के पूछने पर 9वीं कक्षा के छात्र लोकेश ने हाइड्रोकार्बन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि हाल ही में शैक्षणिक विकास की ओर आगे बढ़ते हुए एस्ट्रोनॉमी लैब आत्मानंद स्कूल में प्रारंभ किया गया है। खगोल शास्त्र के बारे में जहां केवल सिर्फ किताबी अध्ययन का ही ज्ञान था, अब करीब से इसके बारे में जानने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही अब यह स्कूल खगोल शास्त्र को समझने के लिए मॉडल स्कूल के रूप में साबित हो रहा है। महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसपी के जर्जर भवनों की भी जानकारी ली गई।

पावर हाउस मार्केट को व्यवस्थित करने बनेगा वेंडिंग जोन, ठेले भी होंगे व्यवस्थित, शीघ्र होगा क्रियान्वयन
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्केट पावर हाउस में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही सडक़ किनारे लगाने वाले ठेले को भी व्यवस्थित किया जाएगा। शीघ्र ही इसकी प्लानिंग कर क्रियान्वयन किया जाएगा। वेंडिंग जोन के लिए नेहरू नगर चौक से शुरुआत हो चुकी है, अब अन्य मार्केट क्षेत्रों में भी वेंडिंग जोन बनेगा। इसके लिए आज महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ स्थल का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान हाई मास्क लाइट को प्रारंभ करने, पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था करने, विशेष सफाई अभियान चलाने, चयनित स्थानों पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त निरीक्षण में नंदनी रोड का जायजा लिया गया, इस दौरान सडक़ों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। शीतला कॉन्प्लेक्स का अवलोकन करते हुए, स्थल की व्यापक सफाई कर, स्थल के बेहतर उपयोग के लिए प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मौके पर दिए गए। मल्टीलेवल पार्किंग तैयार करने तथा सेंट्रल लाइब्रेरी बनाने को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा की गई।

संयुक्त निरीक्षण में सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, महापौर परिषद के सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की प्रभारी रीता सिंह गेरा, वित्त विभाग के प्रभारी मन्नान गफ्फार खान, पार्षद हरिओम तिवारी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news