दुर्ग

निगम ने बैनर पोस्टर सहित 321 जगहों से हटाए अतिक्रमण
12-Jan-2023 3:36 PM
निगम ने बैनर पोस्टर सहित 321 जगहों से हटाए अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
नगर निगम सीमा अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार रोड सिग्नल मुख्य मार्गों के बीचों बीच तथा विद्युत खंभों, स्वागत द्वार, विभिन्न शासकीय भवनों तथा शासन के निर्देश पट्टिका, संकेतक के ऊपर लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटाये जाने की कार्रवाई के लिए बेजा कब्जा पर निगम का एक्शन टीम ने 321  अतिक्रमण हटाया। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में 12 बजे से कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला गया। निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया।

बुधवार को संयुक्त कार्रवाई नगर निगम प्रशासन ने रिसाली निगम, भिलाई निगम, चरोदा निगम एवं नगर पालिका कुम्हारी की संयुक्त टीम द्वारा मिलकर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित द्वारा अवैध बैनर पोस्टर हटाने की  कार्रवाई हेतु अभियान चलाया। निगम प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण नहीं हटाने वाले का सामान बुलडोजर से हटाया गया। फूटपाथ के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी के साथ कड़ी फटकार भी लगाई।

कोतवाली पुलिस  की मौजूदगी में चलाए गए अभियान से अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच हडक़ंप देखा गया। इस बीच अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में शहर में दिनभर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा।

निगम प्रशासन ने पुलिस बल के साथ सडक़ों पर उतरे व अतिक्रमण को हटवाया। प्रशासन ने रायपुर नाका के शुरू कर राजेन्द्र पार्क रोड होते नया बस स्टैंड,नलघर शॉपिंग का प्लेक्स के सामने,हॉस्पिटल के पास होते हुए गांधी चौक तक अभियान चलाया। साइन बोर्ड, ठेला, बैनर पोस्टर, ठेला खोमचा सहित बांस बल्ली जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया।

इस दौरान ठेले पर सामान बेचने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। जीई मुख्य मार्गों में दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकान से अतिक्रमण हटवाया गया। सडक़ पर कब्जे के कारण लग रहा था जाम हाल के दिनों में शहर में जाम की समस्या विकराल हो गई है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। चंद कदमों की दूरी तय करने में काफी वक्त लग जा रहा था। सडक़ पर अवैध कब्जे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

आमजनों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने खड़े होकर अपने सामने कार्रवाई शुरू कराई। इस दौरान निगम अमले ने अतिक्रमणए बैनर पोस्टर सहित 321अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाया। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news