दुर्ग

बायीं नहीं दायीं तरफ धडक़ता रहा दिव्या का दिल, आदित्य के पैर में थी 7 उंगलियाँ
13-Jan-2023 1:43 PM
बायीं नहीं दायीं तरफ धडक़ता रहा दिव्या का दिल, आदित्य के पैर में थी 7 उंगलियाँ

दुर्ग जिला अस्पताल पहुँचे दो रेयर केस, सफल ऑपरेशन से लौटी चेहरे की मुस्कान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग/भिलाई नगर, 13 जनवरी।
दुर्ग जिला अस्पताल में एक साथ दो ऐसे मरीज पहुंचे, जो रेयर ऑफ द रेयरेस्ट होते हैं। कई लाख एवं करोड़ों में किसी एक को ऐसी समस्या होती है। जैसे ही डॉक्टर्स को पता चला कि एक बच्चे के पैर में 7 उंगलियां और एक युवती के दाहिनी तरफ दिल है तो वो तुरंत उन्हें देखने के लिए पहुंच गए। सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम भी वहां पहुंचे और उनके सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स को बधाई दी।

दरअसल, दुर्ग जिला चिकित्सालय में कल का दिन बड़ा ही चौंकाने वाला रहा। अस्पताल में दो ऐसे मरीज पहुंचे जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। एक मरीज के पैर में 7 उंगलियां थीं। उसका पैर इतना चौड़ा था कि वह जूते तक नहीं पहन पाता था वहीं एक ब्रेस्ट कैंसर की ऐसी महिला मरीज पहुंची, जिसके बायें नहीं दाहिनी तरफ दिल धडक़ रहा था। इन दोनों मरीजों का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या कुमारी जिला अस्पताल दुर्ग में ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराने पहुंची थी। दिव्या के दोनों स्तन में गांठ होने की शिकायत थी। डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन से पहले जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि दिव्या का दिल बायीं ओर न होकर दायीं ओर है।

कार्डियोलॉजिस्ट की राय लेने के बाद सावधानी रखते हुए सर्जन डॉ. सरिता मिंज ने उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। इसके बाद सर्जन डॉ. सरिता मिंज और डॉ. बंसत चौरसिया की ने उसका सफल ऑपरेशन किया।
वहीं आदित्य नगर दुर्ग से 7 साल का लडक़ा आदित्य प्रसाद पहुंचा था। उसके दाहिने पैर में सात उंगलियां थीं। चिकित्सा जगत में ऐसे बहुत ही कम केस देखने को मिलते हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पॉलिडेक्टाइल के केस में 6 उंगलियां पाई जाती हैं लेकिन इस केस में 7 उंगलियां थीं। जिससे उसे उस बच्चे को चलने में समस्या होती थी। वह जूते या चप्पल नहीं पहन पाता था। उसके पैर में हमेशा दर्द की शिकायत बनी रहती थी। इसलिए उसका ऑपरेशन करना बहुत जरूरी था। जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अखिलेश यादव, एनेस्थेटिक्स डॉक्टर बंसत चौरसिया व उनकी टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया। ऑपरेशन के बाद उस बच्चे की दो उंगलिया निकाल दी गईं। अब आदित्य काफी खुश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news