दुर्ग

औद्योगिक प्रदूषण को लेकर भडक़े ग्रामीणों का चक्काजाम
13-Jan-2023 3:03 PM
औद्योगिक प्रदूषण को लेकर भडक़े ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 जनवरी।
  औद्योगिक प्रदूषण को लेकर भडक़े ग्राम रसमड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाली सडक़ पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों के घरों में उद्योगों से निकलने वाले धूल की मोटी परत जम जाने से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। 

क्षेत्र में औद्योगिक प्रदूषण का मसला ग्रामीणों द्वारा मंत्रियों एवं जिला प्रशासन के समक्ष कई बार रख चुके हैं। बावजूद इसके समाधान होना तो दूर यह समस्या और बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार रात में क्षेत्र के औद्योगिक इकाइयों से बहुत ज्यादा प्रदूषण छोड़े जा रहे रहे इससे उनका जीना दूभर हो गया है। बीती रात बहुत ही ज्यादा प्रदूषण छोड़े जाने से ग्रामीणों के घरों में धूल की मोटी परत जम गई इससे प्रदूषण को लेकर पहले से ही नाराज चल रहे ग्रामीणों का गुस्सा भडक़ गया वे जनपद सदस्य अजय वैष्णव एवं सरपंच ममता साहू के नेतृत्व  में औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्ते पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन कर तत्काल समस्या का समाधान की मांग करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश रावटे एवं अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जनपद सदस्य अजय वैष्णव एवं ग्रामीणों ने बताया कि वे प्रदूषण से संबंधित तस्वीरें दिखाकर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराना चाह रहे थे। 

श्री वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से समस्या की  समाधान की मांग को लेकर बैठे हैं, मगर आप पुलिस फोर्स लेकर आए हैं यदि मारोगे तो मार भी खा लेंगे। श्री वैष्णव ने कहा कि तभी पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए रास्ते में बैठे ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग किया उनका कहना है कि क्षेत्र के कई औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाई गई मशीन रात्रि में बंद कर दी जाती है, जिसकी वजह से पूरा रसमड़ा धूल के गुबार में डूबा रहता है। 

मामले में ग्रामीण सैकड़ों बार शासन-प्रशासन को शिकायत कर चुकी है। हाल ही में नगपुरा एवं अंजोरा में लगाई गई जन समस्या निवारण शिविर में भी यह मुद्दा रखा गया था फिर भी जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से प्रदूषण फैलाने वाले औद्योगिक इकाईयां बेखौफ  है और पहले से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर पावर एबालाजी सहित अनेक उद्योगों से क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैल रहा है।

जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रमीणों में जनपद सदस्य अजय वैष्णव, सरपंच ममता साहू,भागवत साहू, उपसरपंच नंदकुमार साहू, चेतन साहू, भगत निषाद, नरेंद्र साहू, चक्रधर मिश्रा, नंद कुमार निर्मलकर, डायमंड वैष्णव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें जनपद सदस्य, सरपंच सहित अनेक लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली थाने ले आई जहां से ग्रामीणों को मामले में मंगलवार को चर्चा का आश्वासन देकर शाम 4 बजे छोड़ा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news