दुर्ग

हेमचंद यादव विवि में अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव
13-Jan-2023 3:05 PM
हेमचंद यादव विवि में अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव

पोस्टर मेकिंग, एकल एवं समूह नृत्य में प्रतिभागियों ने समा बांधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 जनवरी। 
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा 10 से 13 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव में आज तीसरे दिन 12 जनवरी को 3 पृथक-पृथक विधाओं में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेेेेेेेेष्ठ प्रदर्शन किया। 

भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर 09 में आयोजित एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संमा बांध दिया। डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा स्वयं प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर आज एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. संध्या मदन मोहन महाविद्यालय के स्टॉफ  तथा विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव तथा पर्यवेक्षक के रूप में सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार उपस्थित थे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दीप प्रज्वल्लन एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में 18 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भरतनाट्यम, कत्थक तथा लोकनृत्य, पंथी, कर्मा आदि का सजीव प्रस्तुतिकरण किया। पंथी नृत्य में प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये पिरामिड सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। 

इंदिरा कला संगीत विवि, खैरागढ़ से प्रशिक्षण प्राप्त निर्णायकों ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना कीं। शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में विवि के पर्यवेक्षक, डॉ. सुमीत अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार पोस्टर बनाये। इन पोस्टर में इन पोस्टर में पर्यावरण संरक्षण तथा दैनिक जीवन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रदर्षित किया गया था। उच्च षिक्षा विभाग के दुर्ग संभाग के अपर संचालक, डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव के चौथे एवं अंतिम दिन शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में कोलाज मेकिंग तथा ऑन द स्पॉट पेंन्टिंग स्पर्धा सुबह 11 बजे से होगी। इसी तरह श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी में सुगम संगीत स्पर्धा विवि के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा 12 जनवरी से युग पुरूष स्वामी विवेकानंद विषय पर एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ किया जा रहा है। 
इस सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में यूपी के सेवा निवृत्त डीजीपी डॉ. विक्रम सिंह का ऑनलाईन व्याख्यान हुआ। जिसके सभी प्रतिभागियों ने प्रशंंसा की। विवि परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टैगोर हॉल में खालसा कॉलेज, दुर्ग की बीएड की छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के सम्पूर्ण जीवन पर केन्द्रित रंगोली का निर्माण एवं प्रदर्शन किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news