दुर्ग

धनोरा में 21 को जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता
15-Jan-2023 3:26 PM
धनोरा में 21 को जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता

उतई, 15 जनवरी। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग  में  समस्त ग्राम वासी के सहयोग से हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 21 एवं 22 जनवरी को रखा गया है। जिसमें हर जिले से प्रतिभागी मंडली 15 झांकी मंडली एवं 10 पुरुष वर्ग एवं 10 महिला वर्ग गायन मंडली भाग लेंगे एवं जिसमे नामचीन कलाकार जस सम्राट एवं गायिका का भी आगमन होना है। सभी कलाकारों का बाबा दरबार के भक्तों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 इस कार्यक्रम के तैयारी में दरबार के भक्तगण नंदपंडा, गुलाब साहू, विनोद साहू, राजू यादव, मनोज, मनसुखा मुनना गंधर्व, एमलाल देवांगन, रुपलाल टेलर्स, नंदू साहू, जीवराखन ठेकेदार, दिनेश साहू, हरिश रैकवार, गज्जू रायपुरिया, उमेश साहू, बबलू साहू, चीन्टू साहू, तबला वादन भोलू साहू, कुंभकरण पटेल, कल्याण देवांगन, ओमकार साहू, वासुदेव सपरे, उपसरपंच हेमंत तेली, सतीश साहू, तोमन गजपाल, योगेश साहू, मारियल गुमान साहू, टीकम साहू, चेतन साहू, प्रमोद सेन, भीषम साहू डॉ.धनेश्वर साहू, सुनील कहार, बाबू लाल ठेकेदार कुणाल, बबीता साहू, सुनीता साहू, देवकी साहू, ललीता यादव, लक्ष्मी साहू, अंजू देवांगन, देवश्री साहू, संगीता सपर,े टिकेश्वरी, सुलोचना ठाकूर, कौशिल्या सेन, पुजा साहू, वेदु, नेहा, सुरूची, डिम्पल, बबली साहू विन्नि साहू, मुक्कू सपरे, नीरा साहू, हितेश पटेल, दशरी बाई पटेल आदि। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news