दुर्ग

हेमचंद यादव विवि के अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव, स्पर्धा के परिणाम घोषित
15-Jan-2023 3:30 PM
हेमचंद यादव विवि के अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव, स्पर्धा के परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,15 जनवरी
। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव 2023 के अंर्तगत 7 विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित 14 विधाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णयों का सील बंद लिफ ाफ ा विश्वविद्यालय में खोला गया। कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा के अनुमोदन के पश्चात् सभी 14 विधाओं के विजेताओं के परिणाम घोषित किए गए। कुलपति ने सभी 14 विधाओं के आयोजन हेतु हर आयोजक महाविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयोजक तथा प्रतिभागी दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों, प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता के बिना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव सफ लतापूर्वक आयोजित नहीं हो सकता था। युवा उत्सव के रचनात्मक कवरेज के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को भी कुलपति, डॉ. पल्टा एवं कुलसचिव,भूपेन्द्र कुलदीप ने धन्यवाद दिया।  

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार एकल शास्त्रीय गायन में सेंट थॉमस कॉलेज की नुपुर संजना दान प्रथम, शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के संपदा संजय द्वितीय, तथा रूंगटा कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साइंस दुर्ग के आभास झा तृतीय रहें। समूह गायन हिन्दुस्तानी में शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की टीम प्रथम, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई द्वितीय तथा शासकीय वी. वाय. टी. पीजी कॉलेज, दुर्ग की टीम तृतीय रही। एकल शास्त्रीय नृत्य में सांदीपनी अकादमी, अछोटी, की एश्वर्यदा कुर्म प्रथम,  शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की पलक उपाध्याय द्वितीय तथा भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की एन. आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य समूह, जनजाति नृत्य स्पर्धा में शासकीय वी. वाय. टी. पीजी कॉलेज, दुर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई की टीम द्वितीय स्थान पर एवं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई तथा रॉयल कॉलेज, राजनांदगांव की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।
डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार च्जि स्पर्धा में कल्याण पीजी कॉलेज, भिलाई के केतन सिंह, देवेन्द्र जंघेल एवं यशवंत कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई के संदीप कुमार, विवेक दुबे एवं विवेक शर्मा की टीम रही। तृतीय स्थान पर रूंगटा कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साइंस दुर्ग के निकिता यादव, अंछित त्रिपाठी तथा विमल साहू की टीम रही। तत्कालिक भाषण में शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की प्रेरणा शर्मा प्रथम, तथा सांई महाविद्यालय, सेक्टर - 6 की प्राची द्वितीय एवं अपोलो महाविद्यालय, अंजोरा दुर्ग के खुमन लाल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद स्पर्धा में शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैषाली नगर भिलाई की आरीफा सिद्धकी ने पक्ष में प्रथम तथा रजनीत कौर ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
द्वितीय स्थान पर खालसा कॉलेज, दुर्ग के अंकिता वैष्णव पक्ष में तथा सेंट थॉमस कॉलेज की प्रिया गोयल रही। तृतीय स्थान पर स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई की नेहा राय पक्ष में प्रथम तथा विपक्ष में रॉयल कॉलेज, राजनांदगांव के जितेन्द्र कुमार रहें। स्किट (नाटक) प्रतियोगिता में सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल षिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग के टीम प्रथम, स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई के टीम द्वितीय तथा शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऑन द स्पॉट पेंटिंग में शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के अभिषेक शर्मा प्रथम, खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 03 के आलोक पटेला द्वितीय, तथा शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की रिया बारले तृतीय रही। 
समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं की कतरनों से निर्मित होने वाले कोलाज प्रतियोगिता में शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के अभिषेक शर्मा प्रथम, भिलाई मैत्री कॉलेज, रिसाली की विद्या भारती द्वितीय तथा खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 की रमनदीप कौर तृतीय रही। पोस्टर मेकिंग में शासकीय आदर्श महाविद्यालय, धनोरा की वर्षा यादव प्रथम, शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की किरण सोनबेर द्वितीय, तथा शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय, धमधा के सोमन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली स्पर्धा में शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के लेखराम पटेल प्रथम तथा शासकीय स्व. ठाकुर महराज महाविद्यालय, थानखम्हरिया के लीलाधर कुंभकार द्वितीय एवं शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव की निकिता अमबाधे तृतीय रहीं। 
महेंदी प्रतियोगिता में भिलाई नायर समाज के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शासकीय वी. वाय. टी पीजी महाविद्यालय, दुर्ग की निशि जैन द्वितीय एवं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की श्रिया ताम्रकार तृतीय रहीं। 
सुगम संगीत स्पर्धा में शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की सुचिता ठाकुर प्रथम, सांई महाविद्यालय सेक्टर- 6 भिलाई के तापस मैती द्वितीय एवं शासकीय वी. वाय. टी पीजी महाविद्यालय, दुर्ग अलीषा तिर्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त सभी महाविद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग परिसर स्थित टैगोर हॉल में विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा पुरस्कृत करेंगी। सभी विजेताओं से अनुरोध है कि वें निर्धारित समय एवं तिथि पर अपने पुरस्कार ग्रहण करने हेतु उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news