दुर्ग

मेयर ने ग्राउंड में पहुंचकर पतंगबाजों का बढ़ाया हौसला
15-Jan-2023 3:42 PM
मेयर ने ग्राउंड में पहुंचकर पतंगबाजों का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,15 जनवरी।
राजीव युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित पतंग महोत्सव में सुबह से ही पतंगबाजो में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में पतंगबाजी के लिए बैकुंठ धाम में लोग एकत्रित हुए थे। महापौर नीरज पाल ने बैकुंड धाम मैदान में पहुंचकर पतंगबाजो का हौसला बढ़ाया और भिलाई वासियों को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। महापौर नीरज पाल ने खुद पतंगबाजी का आनंद लिया। बैकुंठ धाम मैदान के पूरे आसमान में रंग - बिरंगे पतंग नजर आ रहे थे और चारों तरफ पतंग उड़ाने को लेकर सभी में उत्साह भी नजर आया। 

गम आयुक्त रोहित व्यास ने राजीव युवा मितान क्लब को खेल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में अलग-अलग आयोजन राजीव युवा मितान के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत आज संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। पतंगबाजी के लिए सभी वर्ग के लोग मैदान में मौजूद हुए थे। पंजीयन की प्रक्रिया सुबह से प्रारंभ करने के बाद प्रतिभागियों को पतंग उपलब्ध कराया गया था। पतंग उपलब्ध कराते ही प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। सबसे ज्यादा पतंग काटने वाले को प्रथम पुरस्कार दिया गया। विकास प्रजापति ने 10 पतंगों को काटकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया तथा मनीष कुमार सिंह ने 8 पतंगों को काटकर द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। पतंगबाज खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए महापौर के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, एमआईसी मेंबर मन्नान गफ्फार खान, पूर्व एमआईसी सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, निगम से फणिद्र बोस आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। 

बैकुंठ धाम के मैदान पर मकर संक्रांति के अवसर स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अपने घरों से बने व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया था, जहां लोगों ने तिलकुट एवं तिल से बने लड्डू आदि का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजन में राजीव मितान क्लब के अतुल, बॉबी पांडे, सोहेल, उमाशंकर, अमरेश, सागर आदि का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news