दुर्ग

बुजुर्ग से लूट, जुर्म दर्ज
15-Jan-2023 3:44 PM
बुजुर्ग से लूट, जुर्म दर्ज

दुर्ग, 15 जनवरी। कैंसर का इलाज करने राजनांदगांव से दुर्ग पहुंचा वृद्ध लूट का शिकार हो गया। ऑटो के हेल्पर ने प्रार्थी से रकम एवं मोबाइल लूटकर फ रार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर चौकी पुलिस ने आरोपी ऑटो हेल्पर के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूनम कॉलोनी राजनांदगांव निवासी सुरेंद्र सिंह 68 वर्ष शक्रवार को अपना इलाज कराने के लिए भिलाई जा रहा था। पहले वह दुर्ग में उतरा और एक ऑटो में बैठकर नेहरू नगर भिलाई स्थित मित्तल हॉस्पिटल जाने के लिए निकला था। बुजुर्ग प्रार्थी के पास 35000 रुपए बैग में रखे हुए थे। वह अपने बैग को लेकर शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे ऑटो में सवार हुआ। ऑटो चालक भिलाई जाने के लिए रवाना हुआ और बाईपास ब्रिज के ट्राफि क पॉइंट से ऑटो को वापस मोढक़र दुर्ग की ओर जाने लगा । तब प्रार्थी सुरेंद्र सिंह ने ऑटो चालक से कहा कि उसे भिलाई जाना है, इस पर ऑटो चालक ने ऑटो को रोक दिया। प्रार्थी सुरेंद्र सिंह ऑटो से उतर गया। इसी दौरान ऑटो क्रमांक टी 2743 मे बैठा हेल्पर प्रार्थी का बैग व मोबाइल छीन लिया। इस दौरान आसपास लोग आना - जाना कर रहे थे परंतु किसी ने भी मदद् नहीं किया। घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो हेल्पर वहां से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news