दुर्ग

खरीफ सीजन का काम पूरा, अब मजदूरों के लिए बना मनरेगा सहारा
15-Jan-2023 3:44 PM
खरीफ  सीजन का काम पूरा, अब मजदूरों  के लिए बना मनरेगा सहारा

दुर्ग, 15 जनवरी। जिले में मनरेगा के तहत 304 में से 275 ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के कुल 794 कार्य चल रहे हैं इन कार्यों में ग्रामीण क्षेत्रों के 40112 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। खरीफ  सीजन के कृषि का कार्य पूरा हो जाने के बाद रोजगार की तलाश कर रहे ग्रामीण मजदूरों के लिए इन दिनों मनरेगा के तहत चल रहे कार्य सहारा बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिले में मनरेगा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों अमृत सरोवर, तालाब गहरीकरण, नाली निर्माण, नाला पुनरोद्धार, चेकडेम निर्माण आदि के कार्य बड़े पैमाने पर चल रहे है। पाटन विकासखंड अंतर्गत सर्वाधिक 16287 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार हो गया है विकासखंड के 112 में से 91 ग्राम पंचायतों में दिनों मनरेगा के तहत 273 कार्य चल रहे हैं। 

इसी प्रकार धमधा विकासखंड में मनरेगा के तहत 15526 मजदूर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के 119 में से 115 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत वर्तमान में 246 कार्य प्रगतिरत है। वहीं दुर्ग विकासखंड के 73 में से 69 ग्राम पंचायतों में इन दिनों 275 कार्य चल रहे है इनमें 8299 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। पंचायत विभाग के अधिकारियों के अनुसार मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में इन दिनों लगातार कार्यरत मजदूरों की संख्या बढ़ रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news