राजनांदगांव

आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी - सांसद
17-Jan-2023 4:01 PM
आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी - सांसद

 केन्द्र शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अधिक बेहतर क्रियान्वयन करने की दिशा में आगे बढऩे की जरूरत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
सांसद संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
सांसद पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी ने अच्छी तरह से अपनी सहभागिता निभाई है और कार्यों को अधिक बेहतर करने की दिशा में आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य निर्धारित समयावधि में करने की जरूरत है। सांसद पाण्डेय ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करने कहा।  उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के हित में सभी आपसी समन्वय से कार्य करें।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव से अलग होकर दो नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बने हैं। दोनों नये जिलों की अधोसंरचना पर विशेष ध्यान देते कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल के अधोसंरचना के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में जिले में अच्छा कार्य हो रहा है।

खैरागढ़ कलेक्टर जगदीश सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सक्रिय क्रियान्वयन के लिए कदम बढ़ाए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 1 लाख 8 हजार 518 श्रमिको को रोजगार प्रदान किया गया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 57 हजार 116 लक्ष्य के विरूद्ध 44 हजार 110 लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं वर्ष 2022-23 के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन में भौतिक उपलब्धि 226 प्रतिशत रही है। नये जिलों में भी बेहतर स्थिति रही है। तीनों जिलों में बैंक लिंकेज की स्थिति अच्छी है। कुल 5 हजार 199 प्रकरणों में 106 करोड़ 84 लाख 36 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व विधायक रामजी भारती, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ सुदेश मेश्राम, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिक्षा भंडारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया किरण वैष्णव, जनप्रतिनिधि भरत वर्मा, अपर कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी प्रेमलता चंदेल, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news