राजनांदगांव

स्पर्धाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन
17-Jan-2023 4:06 PM
स्पर्धाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वार्ड स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का आयोजन स्टेशनपारा वार्ड नंबर 11 में पार्षद नाजमा बेगम, आसिफ अली व राजीव युवा मितान क्लब द्वारा वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया है।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9 बजे से हुआ। प्रतियोगिता में वार्डवासी महिला व पुरुष जिनकी आयु 10 से 20 वर्ष हुआ 20 से 50 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में रस्साकसी, कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, मटका गोला चम्मच दौड़, बाटी, भंवरा, बिल्लस, फोटो बिंदी, मटका फोड़, फुगड़ी रंगोली स्पर्धा जैसे खेल व विधाओं को शामिल किया गया। आयोजन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता शाम 5 से आयोजित किया गया। जिसमें वार्डवासियों सहित बच्चों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया एवं एकल व सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि वार्ड स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा और जन-जन तक उसे पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में वार्डवासियों सहित नौनिहालों ने विभिन्न खेलों में दमदार तरीके से प्रदर्शन किया। विजयी खिलाडिय़ों को मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन में रहे प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया।

वार्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आमीन मेमन व राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने किया। इस अवसर पर श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, रूपेश दुबे, आसिफ अली उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री मेमन ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से बलवान होते हैं। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति-रीवाजों से है।

आयोजन में मैकूलाल यादव, शैलेन्द्र तिवारी, प्रवीण गुप्ता, कृष्णा ताम्रकार, गोपाल सिन्हा, प्रीत साहू, पंचराम निषाद, भागवत यादव, नासिर खान, प्रकाश यादव, शिवलाल यादव, संतोष चोटिया, छोटेलाल रामटेके, हनीफ खान, दानी रगडे, सावन पाल, आमीन खान, राजेश रजक, तिलक तिवारी, देवेंद्र साहू, लिलेंद्र साहू, बिट्टू यादव, घनश्याम विश्वकर्मा, ऋषि रजक, लक्ष्मीकांत चंदेल, महेश यादव, दिनेश यादव उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news