राजनांदगांव

अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर और एमडी ऑफिस का उद्घाटन
18-Jan-2023 1:19 PM
अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर और एमडी ऑफिस का उद्घाटन

  बैंकिंग सुविधा के लिए शुरू हुई ब्रांच   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
भारतीय पोल्ट्री की अग्रणी कंपनी आईबी ग्रुप अपने कर्मचारियों को नई तकनीकों से लैस रखने और उनकी उन्नत्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। इसी सोच के अंतर्गत ग्रुप ने 13 जनवरी को अपने कॉर्पोरेट प्रांगण में अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस एंड ट्रेनिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। सेंटर के साथ कंपनी ने नए एमडी ऑफिस का भी उद्घाटन किया। उक्त समारोह मुख्य अतिथि मसूद मल्लिक, सीईओ रिसस्टेनेबल लिमिटेड ने आईबी ग्रुप के चेयरमैन सुल्तान अली व एमडी  बहादुर अली की उपस्थिति में सम्पन्न किया।

आईबी का नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर 50,000 वर्ग फुट एरिया में बना है, जो टेक्निकल ट्रेनिंग टैलेंट डेवलप्मेट और इनोवेशन लैब्स के लिए काम करेगा। जिसमें कुशल व्यवसायिक योजनाओं के माध्यम से सुगम डिजिटल वर्क कल्चर का निर्माण होगा। सेंटर न केवल आईबी कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाएगा, बल्कि आगे आने वाली पीढ़ी को भी प्रशिक्षित करेगा, जो भविष्य में आईबी की सक्सेस जर्नी में शामिल होने के इच्छुक है। सेंटर आधुनिक लाइबेरी, हाईटेक बोर्डरूम, क्लास रूम में इंटरैक्टिव बोर्ड और क्वालीफाईड ट्रेनर से सुसज्जित है, जहां एक बार में 250 ट्रेनीज प्रशिक्षित हो पाएंगे। एम्प्लॉई की बैंकिग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते कंपनी ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस में एचडीएफसी बैंक की एक ब्रांच भी शुरू की। जिसका शुभारंभ बहादुर अली ने किया।

उद्घाटन समारोह में कंपनी के डायरेक्टर  जीशान अली, जोया आफरीन, तनाज अजीज और आईबी एवं एचडीएफसी बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news