राजनांदगांव

रमन मेरे बड़े भाई जैसे इसलिए उन्हें मेरी चिंता-सिंहदेव
18-Jan-2023 1:21 PM
रमन मेरे बड़े भाई जैसे इसलिए उन्हें मेरी चिंता-सिंहदेव

चार साल के कार्यकाल पर सरकार को टीएस ने दिए 10 में से 7 नंबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी राजनीतिक स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किए जा रहे बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि रमन मेरे बड़े भाई जैसे हैं, इसलिए उन्हें मेरी चिंता है। छोटा भाई होने के नाते हर बड़ा भाई फिक्र करता है।

उन्होंने चार साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर मूल्यांकन के आधार पर 10 में से 7 नंबर दिए। शहर के सरकारी नर्सिंग कॉलेज भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रवास के दौरान बुधवार को सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की  भर्ती की जा रही है। अब भी 600 से ज्यादा विशेषज्ञों की प्रदेश को जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार  एमबीबीएस चिकित्सकों के अलावा विशेषज्ञों की भर्ती करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन निजी क्षेत्रों में जाने के कारण अक्सर पद रिक्त हो जाते हैं। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल को लेकर कहा कि आईपीडी के जरिये चिकित्सकों को 34 प्रतिशत इंसेटिव दिया जा रहा है, ताकि उन्हें कम वेतन मिलने की शिकायत न हो। एक सवाल के जवाब में श्री सिंहदेव ने कहा कि अगला चुनाव मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य में ईडी की सिलसिलेवार कार्रवाई को लेकर संतुलित बयान देते कहा कि तथ्यों के आधार पर अगर कार्रवाई हो रही है तो उसे जायज माना जा सकता है, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना के आधार पर कार्रवाई हो रही तो यह न्यायसंगत नहीं है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार का चार साल के कार्यकाल को मूल्यांकन करने पर वह 10 में से वह 7 नंबर देंगे, अभी भी घोषणा पत्र में किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए हैं। अनियमित कर्मचारियों के  हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया गया था।

इसकी पूरी जवाबदारी उन पर थी। सरकार के लिए चुनाव में जाने से पूर्व वायदों को पूरा करने का यह आखिरी मौका होगा। इससे पहले सर्किट हाऊस पहुंचने पर सिंहदेव का महापौर हेमा देशमुख, कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, कलेक्टर डोमन सिंह तथा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अगुवानी की। सर्किट हाउस में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। फटाखे फोडकर कार्यकर्ताओं ने सिंहदेव के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं पुलिस विभाग द्वारा सिंहदेव को गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस दौरान विधायक छन्नी साहू, दलेश्वर साहू, ऑफताब आलम, रूबी गरचा, संतोष पिल्ले, नरेश शर्मा, अशोक फडऩवीस समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news