राजनांदगांव

अनियमित कर्मियों ने निकाली रैली संविदा कर्मियों की लगातार तीसरे दिन हड़ताल
18-Jan-2023 3:05 PM
अनियमित कर्मियों ने निकाली रैली  संविदा कर्मियों की लगातार तीसरे दिन हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
नियमितीकरण की मांग को लेकर विभिन्न विभागों में सालों से पदस्थ संविदा कर्मियों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रैली निकाली। रैली में कर्मचारी एका का संदेश देते हुए नियमितीकरण की मांग लिए सडक़ में नारेबाजी करते शहर भ्रमण किया। पिछले तीन दिनों से संविदाकर्मी नियमित किए जाने के सरकार के वायदे को पूरा करने की मांग को पूरा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
 

मंगलवार को नुक्कड़ नाटक कर भैंस के सामने बीन बजाने का प्रदर्शन किया। संविदा कर्मियों का आरोप है कि सालों से सरकार उनका शोषण कर रही है। इधर आज अलग-अलग विभागों के अनियमित कर्मियों ने रैली निकालकर अपनी मांग को लेकर आवाज उठाई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मी भी शामिल थी।
 बताया जा रहा है कि हड़ताली कर्मियों ने सरकार को गत् चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। पहले भी सरकार से पत्र व्यवहार कर नियमित किए जाने की मांग कर्मी करते रहे हैं। 

चुनावी साल होने के कारण कर्मियों ने हड़ताल का रास्ता चुना है। पांच दिनी हड़ताल के कारण  विभागीय कामकाज में इसका व्यापक असर पड़ रहा है। ज्यादातर विभागों में संविदाकर्मियों पर बड़ी जवाबदारी है। ऐसे में विभागीय गतिविधियां भी प्रभावित हुई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news