राजनांदगांव

भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा ले सर्व समाज -गीता, जोशीलमती में मनाई गई जयंती
18-Jan-2023 4:56 PM
भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा ले सर्व समाज -गीता, जोशीलमती में मनाई गई जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
ग्राम जोशीलमती   (परिक्षेत्र चिरचारीकला) में क्षेत्रीय निषाद केंवट समाज भवन में गुहा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई।
 सर्वप्रथम भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरव गाथा बताएं, ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर देते कहा कि सामाजिक, एकता भाईचारे, सद्भावना के साथ-साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर  जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू,  जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू, पठानढोडग़ी सरपंच मनोज निषाद, समाजसेवी रामकुमार साहू, रामायण साहू, तानेश्वर साहू,  चंद्रिका वर्मा, मुलेश्वरी श्याम,  दुलेश्वरी सिन्हा, बेदुबाई जगनेकर, रेवतीबाई साहू, रुखमणी चंद्रवंशी,  रामबती साहू, बालमुकुंद कुंजाम, राधेलाल राजपूत, मनोज कुमार, जयंतराम निषाद, दयालुराम निषाद, मुकेशराम निषाद, महेंद्र निषाद, केशवराम निषाद, कनशराम निषाद, मोहितराम भक्क्ता, भगतराम निषाद, झडीराम निषाद, बीसेलाल निषाद,  बलेश्वरराम निषाद , ग्यारसीबाई निषाद,  सुरेखाबाई  एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news