राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष ने कार्रवाई न होने पर खड़े किए सवाल
19-Jan-2023 1:07 PM
नेता प्रतिपक्ष ने कार्रवाई न होने पर खड़े किए सवाल

प्रेसवार्ता लेकर रखी बूढ़ासागर में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने दोषियों पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद दल इस मामले को लेकर लगातार आवाज उठाता रहा, लेकिन निराशाजनक है कि निगम प्रशासन अब तक जांच रिपोर्ट पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर सका।

नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि विगत दिनों कांग्रेस पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार और उसकी जांच पर सवाल उठाए। पार्षद छाबड़ा ने बीते दिनों अपने बयान में कुछ सवाल और भ्रामक तथ्य सामने रखकर पूर्व महापौर के कार्यकाल पर भूमिपूजन में आमंत्रित न करने, विसर्जन कुंड निर्माण की अनुशंसा पर पचरी निर्माण करने निगम कार्यालय से फाईलों को गायब होने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत निगम सीमा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में आमंत्रण की सूचना निगम के जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से पार्षदों को दी जाती है।

पूर्व महापौर के कार्यकाल के दौरान बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भूमिपूजन में आमंत्रण की सूचना पार्षद श्री छाबड़ा को इसी प्रक्रिया के तहत दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से खुद को दूर रखा। पार्षद छाबड़ा ने विसर्जन कुंड के लिए 4 लाख रुपए की अनुशंसा की थी, जिस पर नोटशीट भी चलाई गई थी, लेकिन इसके बाद तत्कालीन तकनीकी अधिकारी ने विसर्जन कुंड के पहले यहां पचरी निर्माण की आवश्यकता बताते टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की और इसके तहत हुए कार्यों की जानकारी न होने की बात श्री छाबड़ा आज वर्षों बाद कह रहे हैं।

श्री यदु ने कहा कि यह उनकी निष्क्रियता का प्रमाण है कि उन्हें वास्तवकिता भी नहीं मालूम और निराधार आरोप लगाकर वो अपनी राजनीति चमकाना चाता है। श्री यदु ने कहा कि सौंदर्यीकरण की जांच के लिए पत्र लिखने की बात कहकर पार्षद श्री छाबड़ा अपनी ही सत्ता और अपने ही महापौर के कार्यकाल में अविश्वास जताते दिख रहे हैं, क्योंकि सौंदर्यीकरण की जांच हो चुकी है, लेकिन निगम में काबिज कांग्रेस की सत्ता और उनके ही दबाव में निगम प्रशासन ने कार्रवाई को रोक रखा है, यह जाहिर है। उन्होंने कहा कि पार्षद श्री छाबड़ा को सवाल तो महापौर और आयुक्त से करना चाहिए, लेकिन वे इससे हिचक रहे हैं। श्री यदु ने बूढ़ासागर में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग की है। पे्रसवार्ता के दौरान ऋषि चौधरी, तरूण लहरवानी, जया यादव, अरूण साहू समेत अन्य भाजपा पार्षदगण शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news