राजनांदगांव

चोरी का कार कोटा राजस्थान से बरामद
19-Jan-2023 2:39 PM
चोरी का कार कोटा राजस्थान से बरामद

सोमनी इलाके से चोरी कर ले गया था आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
थाना सोमनी क्षेत्र में टाटा हेरियर कार चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। रहस्यमयी ढंग से घर के सामने रखे कार की चोरी हुई थी। 21 लाख कीमत की महंगी कार 2 माह पूर्व ही प्रार्थी द्वारा खरीदी गई थी। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने व टोलप्लाजा की मदद से सफलता पाई है। पुलिस ने कोटा राजस्थान से चोर और वाहन को बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को प्रार्थी मो. सदाब बेग 26 साल निवासी मनकी एलआईजी-09 थाना सोमनी जिला राजनांदगांव स्थाई पता रायगढ़ एचबीसी कालोनी द्वारा सोमनी थाना में लिखित रिपोर्ट कराया कि उसकी कार टाटा हेरियर सफेद रंग को 7 जनवरी की रात करीब 7.30 बजे अपने मनकी वाले घर के सामने खड़ी कर रायपुर गया था, जो 8 जनवरी की शाम करीब 5.30 बजे घर आया तो उसकी कार नहीं थी। अज्ञात आरोपी द्वारा कार चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में कराया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल एवं सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का खुलासा करने निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा 2 टीम बनाकर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया था। टीम द्वारा बारिकी से सीसीटीव्ही फुटेज व टोल प्लाजा में चोरी गए गाड़ी की पतासाजी की गई। टोलप्लाजा ठाकुरटोला, सांकोली, भंडारा महाराष्ट्र में उपरोक्त टाटा हेरियर कार नागपुर की ओर जाते पता चलने पर दोनों टीमों को अविलंब नागपुर महाराष्ट्र की ओर रवाना किया गया।

टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता से चोरी गए कार का रूट का पता लगाया गया। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात कार सहित आरोपी का हुलिया प्राप्त होने पर प्रार्थी को उक्त फुटेज दिखाकर पहचान कराया गया, जो हुलिया उसके भाई अलीफ सनी बेग जैसा प्रतीत होना बताया, जो वर्तमान में कोटा राजस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कोटा राजस्थान जाकर प्रार्थी के भाई को तलब कर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा पहले तो चोरी गए कार के संबंध में गोलमोल जवाब दिया गया। मनोविज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ही कार को चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके निशादेही पर चोरी गए वाहन को जब्त किया गया। चोरी का कारण पूछने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके भाई सदाब के पास 2 कार होने से एक कार आरोपी द्वारा बार-बार मांगने पर नहीं देने व आपसी विवाद के कारण चोरी करना बताया। आरोपी अलीफ सनी बेग को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news