राजनांदगांव

धर्मान्तरण को संरक्षण देने की सुनियोजित साजिश है रासुका-मधुसूदन
19-Jan-2023 2:44 PM
धर्मान्तरण को संरक्षण देने की सुनियोजित साजिश है रासुका-मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा कि शासन-प्रशासन के संरक्षण में विगत कुछ वर्षो में प्रदेश में धर्मान्तरण की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। प्रदेश में कांग्रेस शासन के संरक्षण में सुदूर वनांचल क्षेत्रों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में एवं कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छुपे तेजी से अवैधानिक धर्मांतरण का अभियान चलाया जा रहा है।

श्री यादव ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत धर्म विशेष के आबादी को बढ़ाने के लिए और प्रदेश की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातीय सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार के संरक्षण में ग्रामीण, शहरी एवं वन क्षेत्रों में बढ़ रहे धर्मांतरण की घटनाओं से प्रदेश के आदिवासी भाइयों के अस्मिता एवं सामाजिक व्यवस्था पर बड़ा हमला हुआ है। जिसके विरोध एवं प्रतिकार में समाज का एक बड़ा तबका राज्य सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे लामबद्ध हो चुका है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून कांग्रेसी नेताओं के हिटलरशाही नीतियों की ही पैदाईश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news