राजनांदगांव

शा.नर्सिंग महा. जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि - सिंहदेव
19-Jan-2023 3:50 PM
शा.नर्सिंग महा. जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि - सिंहदेव

मंत्री ने करोड़ों की लागत से नवनिर्मित शासकीय कॉलेज का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजनांदगांव के पेंड्री में नवनिर्मित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का बुधवार को लोकार्पण किया। मंत्री सिंहदेव ने महाविद्यालय का मुआयना किया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय संवेदना और सहृदयता के लिए जाना जाता है, इस बात को ध्यान में रखते अपनी सेवाएं दें। यह महाविद्यालय राजनांदगांव क्षेत्र के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव के पेंड्री में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 करोड़ 82 लाख 39 हजार रुपए की लागत से किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास विवेक वासनिक, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, समाजसेवी पदम कोठारी, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, डीन चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. रेणुका गहिने, संयुक्त संचालक जितेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसोड़, अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, प्राचार्य शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय डॉ. शाइनी सजू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news