राजनांदगांव

बेबी आशिका को लगा यूविन पोर्टल से प्रदेश में पहला टीका
19-Jan-2023 3:50 PM
बेबी आशिका को लगा यूविन पोर्टल से प्रदेश में पहला टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ के मार्गदर्शन में यूविन पोर्टल का पायलट लांच कार्यक्रम जिला राजनांदगांव में संपादित हुआ।
सर्वप्रथम बेबी आशिका को पोर्टल में रजिस्टर्ड कर वैक्सीनेशन दिया गया। आने वाले समय में संपूर्ण जिला राजनांदगांव में इसे लागू किया जाएगा। जिससे बच्चों के वैक्सीनेशन एवं गर्भवती माताओं की वैक्सीनेशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग एवं सत्र स्थलों में ड्यूलिस्ट की प्राप्ति आसानी से हो सकेगी। समस्त वैक्सीनेशन ऑनलाइन होगा। जिससे सर्टिफिकेट एवं बच्चों की वैक्सीनेशन वाइज लंबित संख्या भी निकाली जा सकेगी। लॉन्चिंग के अवसर पर डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा, यूएनडीपी के विशेषज्ञ डॉ. तनुप्रिया, वीसीसीएम हितेश, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम, रवि, वीसीसीएम अकरम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news