राजनांदगांव

नांदगांव में 79वीं अभा हॉकी स्पर्धा का भव्य आगाज
09-Feb-2023 2:51 PM
नांदगांव में 79वीं अभा हॉकी स्पर्धा का भव्य आगाज

9 दिवसीय स्पर्धा में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। 
79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष  धनेश पाटिला ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पाटिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र उदय मुदलियार ने महंत राजा सर्वेश्वर दास एवं मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री पाटिला ने अपने विचार रखे।

छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने कहा कि राजनांदगांव जिले की हॉकी और झांकी बहुत प्रसिद्ध है। आज से 9 दिवसीय इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी। स्वागत उद्बोधन में प्रभारी अधिकारी आयोजन समिति खेमलाल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किए जाएंगे। हॉकी की प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों में उत्साह है। 
इस अवसर पर अतिथियों ने नवल टाटा जमशेदपुर विरूद्ध रिपब्लिकन मुम्बई की टीम से परिचय प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण विगत दो वर्ष से प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष आयोजन होने से नगरवासियों में खुशी एवं उत्साह है। दर्शकों ने हॉकी के रोमांचक मैच का आनंद लिया। 

इस अवसर पर मन्नालाल यादव, संवलूराम निषाद, श्रीकिशन खण्डेलवाल, वीरेन्द्र चौहान, पदम कोठारी, हरिनारायण धकेता, फिरोज अंसारी,  सुदेश देशमुख, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news