राजनांदगांव

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का रहेगा कड़ा रूख- एसपी
09-Feb-2023 3:07 PM
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का रहेगा कड़ा रूख- एसपी

मीडिया से मुखातिब हुए नवपदस्थ एसपी अभिषेक मीणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
जिले के नवपदस्थ एसपी अभिषेक मीणा ने गुंडे और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कड़े रूख के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते एसपी श्री मीणा ने अपनी प्राथमिकताओं में आपराधिक वर्ग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का इरादा जाहिर किया है। वहीं उन्होंने शासन के मंशानुरूप गैर कानूनी हरकतों के खिलाफ भी सख्त पुलिसिंग करने पर अपनी मंशा जाहिर की है। आम जनता के साथ पुलिस का रूख बेहद सहज होगा।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव का पदभार ग्रहण करने पश्चात् स्थानीय प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के पत्रकारों से सौजन्य भेंट किया। पुलिस कंट्रोल रूम राजनांदगांव के जनसंवाद कक्ष में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से रूबरू होकर अपना परिचय 2010 बैच के आईपीएस के रूप में दिया। साथ ही सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर पत्रकारों से बातचीत करते जिले से संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मीडिया द्वारा ही समाज में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है। जिससे पुलिस को भी सहयोग मिलता है। पत्रकार बंधुओं द्वारा पुलिस को दिए गए सूचना से दुर्घटना से पूर्व बचा जा सकता है। पुलिस एवं पत्रकारों का समनवय सदा बना रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि पुलिस का अपराधियों में खौफ होना चाहिए। आम जनता पुलिस को लेकर सहज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे स्वयं ऐसा प्रयास करेंगे ताकि लोग बेखौफ होकर उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बता सकें। लोगों में यह बात बिल्कुल नहीं होनी चाहिए कि यहां कोई सुनवाई नहीं होती, वे कैसे एसपी से मिलेंगे।  उन्होंने कहा कि आमतौर पर थाने में समस्या लेकर पहुंचने वाले थाना प्रभारी से ही नहीं मिल सकते। थाना प्रभारी मुंशी के पास भेज देते हैं। प्रार्थी का कार्य मुंशी के हाथ से ही निकल जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को थाने में आने वालों की समस्या से अवगत होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में चलाए जा रहे कार्यक्रम बंद नहंी किए जाएंगे। पुलिस को स्कोप और अधिक बढ़ाया जाएगा। रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news