राजनांदगांव

जलकर नहीं पटाया, 5 नल कनेक्शन काटे
09-Feb-2023 3:44 PM
जलकर नहीं पटाया, 5 नल कनेक्शन काटे

बड़े बकायेदारों के नाम होगा प्रकाशित, दुकानें होंगी सील

राजनांदगांव, 9 फरवरी।  नगर निगम जलकर नहीं पटाने पर 5 नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। साथ ही बड़े बकायेदारों का नाम प्रकाशित करने तथा दुकानें सील करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते राजस्व वसूली में कड़ाई बरती जा रही है, जहां वार्डों में शिविर के माध्यम से राजस्व वसूली की जा रही है, वहीं घर-घर जाकर भी बकाया करों की वसूली की जा रही है। वसूली के दौरान लंबे समय से जलकर का भुगतान नहीं करने वाले करदाताओं का नल विच्छेदन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस माह 5 नल विच्छेदन की कार्रवाई की गयी। साथ ही बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस दी जा रही है। करों का भुगतान नहीं करने की स्थिति मेें बकायेदारों का नाम सार्वजनिक कर नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार दुकानें सील की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी सुनील अग्रहरि एवं राजस्व अमला सम्पतिकर, जलकर, समेकित कर व दुकान किराया की वसूली शिविर के अलावा घर-घर जा कर रही है और बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस भी दिया जा रहा है। नोटिस उपरांत करों का भुगतान नहीं करने पर बकायेदारो का नाम सार्वजनिक करते समाचार पत्रों में प्रकाशित कर नल विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निगम जलकर का भुगतान नहीं करने पर वार्ड नं. 7 में 2, वार्ड नं. 11, 23 व 37 में 1-1 कुल 05 नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की गयी। इसी प्रकार दुकानदारों द्वारा लंबे समय से दुकान किराया का भुगतान नहीं करने पर दुकाने सील करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा करो का भुगतान करने पर होने वाले राजस्व आय से कर्मचारियों का वेतन भुगतान सहित नगर विकास किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news