राजनांदगांव

जनचौपाल : गांव की आबादी भूमि में अवैध कब्जा और अतिक्रमण रोकने की गुहार
09-Feb-2023 3:45 PM
जनचौपाल : गांव की आबादी भूमि में अवैध कब्जा और अतिक्रमण रोकने की गुहार

इलाज, सहायता राशि, पीएम आवास, दुकान आबंटन समेत अन्य मांगों पर नागरिकों ने सौंपा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
जनचौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को कलेक्टर  डोमन सिंह ने आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर उचित कार्रवाई करें।
जन चौपाल में ग्राम रूवांतला के कमल श्रीवास्तव ने गांव की आबादी भूमि में अवैध कब्जा और अतिक्रमण को रोकने संबंधी आवेदन दिया है। इसी प्रकार नवागांव साल्हेवारा के योगेंद्र ने अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है।

आवेदनकर्ता ने बताया कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री शारीरिक और मानसिक दिव्यांग है। जिसके इलाज के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। ग्राम डुडेरा की सुनीता चौरे ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, महोबा के लक्ष्मण ने अपने क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत हेतु सहायता राशि स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत कन्हारगांव के सरपंच ने अपने गांव की ग्राम पंचायत की मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत करने, ग्राम पटेवा की विमलाबाई ने व्यवसायिक परिसर में दुकान आबंटन करने, ग्राम अंजोरा के हीरामणि ने सहायता राशि स्वीकृत करने, राजीव नगर की चमेलीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत करने,  ईरईखुर्द  के आदर्श वर्मा ने कृत्रिम हाथ लगाने हेतु आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया है। जन चौपाल में कलेक्टर ने नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें निराकृत करने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को राशन कार्ड व किसान किताब का वितरण भी किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news