राजनांदगांव

ब्राम्हणपारा ने दूसरी बार जीता खिताब, बसंतपुर को हराया
09-Feb-2023 3:55 PM
ब्राम्हणपारा ने दूसरी बार जीता खिताब, बसंतपुर को हराया

शहीद उदय मुदलियार स्मृति रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
शहीद उदय मुदलियार की स्मृति में स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में फाईनल मैच मंगलवार देर रात को खत्म हुआ। मुकाबले में वार्ड नं. 38 ब्राम्हणपारा ने ट्रॉफी अपने नाम की और एक लाख रुपए नगद का पुरस्कार जीता। वार्ड क्र. 46 बसंतपुर उप विजेता रही और 51 हजार रुपए की नगद राशि उन्हें पुरस्कार बतौर मिली। फाईनल मुकाबले में मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को एलईडी टीवी और 6100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में अतिथि के तौर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विशिष्ट अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष  मन्नालाल यादव, समेत श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, वीरेंद्र चौहान, मामराज अग्रवाल, प्रेम रुचंदानी, चंद्रकला देवांगन शामिल थी। मंच संचालन युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ देखकर कहा कि मैंने कई प्रतियोगिताएं देखीं हैं, लेकिन ऐसा उत्साह और रोमांच कहीं नहीं देखा। आयोजक इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की। जिसमें पारंपरिक खेल भी शामिल हैं और हर वर्ग के खिलाडिय़ों को मौका मिल रहा है।

युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि शहीद उदय मुदलियार की स्मृति में यह आयोजन वर्षों से होता आ रहा है, जो इस वर्ष छग राज्य युवा आयोग और राजीव फैंस क्लब द्वारा किया गया। सभी टीमों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और काफी अच्छे खेल से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता अब धरोहर बन चुकी है।  इस स्पर्धा में पखवाड़ेभर में 51 वार्ड की टीमों में कड़े संघर्ष के बाद वार्ड क्र. 38 ब्राह्मणपारा और वार्ड क्र. 46 बसंतपुर की टीमे आमने-सामने थी। राजीव फैंस क्लब के अध्यक्ष नितिन बत्रा व सचिव अमित कुशवाहा ने बताया कि ब्राह्मणपारा और बसंतपुर की टीमें स्पर्धा में अजेय रही थी। कुछ और टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वे नॉकआऊट मुकाबलों में करीबी अंतर से हारकर बाहर हो गई।

शशांक रहे मैन ऑफ  द मैच, मुकेश मैन ऑफ द सीरीज
आयोजन प्रभारी चेतन भानुशाली, राजिक सोलंकी और एनी माखिजा ने बताया कि खिताबी मुकाबले में ब्राह्मणपारा की ओर से नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले शशांक सोनी मैन ऑफ  द मैच चुने गए। बसंतपुर के बल्लेबाज मुकेश मैन ऑफ द सीरीज रहे। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार महेश नगर के गेंदबाज शोएब रहे।

टूर्नामेंट के श्रेष्ठ बल्लेबाज के पुरस्कार ब्राह्मणपारा के सलीम चुने गए। इसी तरह टूर्नामेंट में बेस्ट कैच के लिए वार्ड क्र. 03 मोतीपुर के राज को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट फिल्डर ब्राह्मणपारा के अजय चुने गए। सभी को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news