राजनांदगांव

अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षणिक कार्य योजनाओं का बेहतर हो क्रियान्वयन
09-Feb-2023 3:56 PM
अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षणिक कार्य योजनाओं का बेहतर हो क्रियान्वयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान 5 फरवरी से बस्तर संभाग दौरे पर हैं। बुधवार को उत्तर बस्तर कांकेर के जिला कार्यालय सभाकक्ष में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्री खान ने अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की हर योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाए जोन के निर्देश दिए। बैठक में विधायक शिशुपाल सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, अल्पसंख्यक आयोग सचिव एमआर खान, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।

बैठक में आयोग उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा, सीएम भूपेश बघेल की सरकार में कुपोषण में गिरावट आई है। निश्चित ही आगे कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ होगा। अधिकारियों से चर्चा करते श्री खान ने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का जिम्मा अधिकारियों के ऊपर हैं। आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें, ताकि आम इंसान सरकार की हर योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ले सकें।

मुख्यमंत्री के सलाहकार तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सेमीनार आयोजित
सेमिनार प्रारंभ के पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अल्पसंख्यक आयोग द्वारा निबंध प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

श्री खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के हम सभी पदाधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में समीक्षा बैठक, सेमिनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहे उनकी समस्याएं सुन रहे हैं व समस्याओं के समाधान करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सरकार की 15 सूत्रीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टोरेट सभागार में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिला कल्याण समिति के सदस्यों से मेरा अनुरोध है की समय.समय पर आप सेमिनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों की समस्याओं से अवगत होकर समस्या दूर करने का प्रयास करेंगे। सेमीनार में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव नेवी ने अपने विचार रखे। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एमआर खान, समाज प्रमुख व समाज के वरिष्ठजन सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news