राजनांदगांव

साई सुंदरगढ़ और एनसीआर इलाहबाद की जीत
10-Feb-2023 3:06 PM
साई सुंदरगढ़ और एनसीआर इलाहबाद की जीत

टाटा जमशेदपुर और स्पोर्टस हॉस्टल लखनऊ स्पर्धा से बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
साई सुंदरगढ़ ने गोल कीपर अमन दीपक तिग्गा और लव लाईट कुजूर के शानदार खेल की बदौलत सुंदरगढ़ ने स्पोट्र्स हॉस्टल, लखनऊ को पराजित करते 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की, वहीं दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में उत्तर, दक्षिण रेल्वे इलाहबाद ने नवल टाटा एकादमी जमशेदपुर को 6-3 गोल से पराजित किया।

दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं आयोजन समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रारंभ हुई 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेला गया पहला मैच संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहा। जिसमें साई सुंदरगढ़ ने स्पोटर््स हॉस्टल लखनऊ को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित करते दूसरी जीत दर्ज की। मैच के पहले क्वाार्टर में 6वें मिनट में लव लाईट कुजूर ने मैदानी गोल करते अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी।
 

इस बीच लखनऊ के खिलाड़ी बराबरी पर आने संघर्ष करते रहे। इसी बीच सुंदरगढ़ को चौथे क्वार्टर में पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे लव लाईट कुजूर ने गोल में तब्दील कर 2-0 गोल की बढ़त बना ली थी। मैच के 56वें मिनट में लखनऊ के आशीष यादव ने मैदानी गोल करते अपनी टीम के हार के अंतर को 2-1 गोल पर ला दिया। 

खेला गया दूसरा मैच एक तरफा रहा। जिसमें उत्तर-दक्षिण रेल्वे इलाहबाद ने नवल टाटा हॉकी अकादमी इलाहबाद को 6-3 गोल से पराजित करते अगले दौर में पहुंची। इलाहबाद ने अनुभवी खिलाडिय़ों का फायदा उठाते जमशेदपुर पर पहले ही क्वार्टर के 4वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर में इरफान खान के गोल से बढ़त बना ली थी। आठवें मिनट में टाटा के एडिसन मिंज ने मैदानी गोल के जरिये 1-1 गोल बराबरी पर आ गए थे। मैच के दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में इलाहबाद के सुरवन खांडेकर ने दूसरा गोल किया। इसके बाद टाटा ने एक जवाबी हमला किया, जिस पर पुन: एडिसन मिंज ने गोल करते अपनी टीम को 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया। खेल के 28वें मिनट में इलाहबाद को पेनाल्टी स्ट्रोक्स मिला, जिसे रवि ने गोल कर स्थिति 3-2 गोल पर ला दी। इसके बाद इलाहबाद के अभय कुमार ने 31वें मिनट में और 39वें मिनट में अजय यादव ने मैदानी गोल कर 5-2 गोल की बढ़त बना ली। टाटा के अभिषेक तिग्गा ने 45वें मिनट में मैदानी गोल कर स्थिति 5-3 पर ला दी थी, लेकिन मैच के 60वें मिनट में इलाहबाद के अजय यादव ने गोल कर अपनी टीम को 6-3 गोल से विजय दिला दी।
खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार साई सुंदरगढ़ के गोलकीपर अमन दीपक तिग्गा को और दूसरे मैच में एनसीआर इलाहबाद के गोलकीपर आयुष द्विवेदी को 1500-1500 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news