राजनांदगांव

शिव का दुग्धाभिषेक कर शुरू हुई यात्रा
10-Feb-2023 3:34 PM
शिव का दुग्धाभिषेक कर शुरू हुई यात्रा

घर-घर दस्तक देकर जारी है जनसंपर्क

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ ग्राम हालेकोसा में शिव मंदिर में खुज्जी विधायक छन्नी चंदु साहू ने दुग्धाभिषेक कर किया। यात्रा हालेकोसा से निकलकर ग्राम भंडारपुर, कुकरीटोला, बिसाहूटोला, बरछाटोला, कल्लुटोला के बाद देर शाम नागरकोहरा पहुंची। विधायक श्रीमती साहू दिन के आखिरी पड़ाव नागरकोहरा में ही रात्रि विश्राम की।

हालेकोसा में शिव अर्चना करने के बाद विधायक के साथ यात्रा घर-घर तक पहुंची और ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। विधायक छन्नी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर देश में आपसी भाईचारे के लिए लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है। इस यात्रा का उद्देश्य शांति और विकास के लि, मानव श्रृंखला तैयार करना है।

यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि गुलाम देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाली कांग्रेस पार्टी की नींव राष्ट्रभक्ति, से सींची गई हैं। ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा किखुज्जी विधानसभा में जारी यात्रा के बीच ग्रामीण स्वयं कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को सराह रहे हैं।

यात्रा में पदम कोठारी, अलाली यादव, पंकज बांधव, चुमन्न साहू, रितेश जैन, राहुल तिवारी, विपिन यादव, जयपाल यादव, प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, एकनाथ सिन्हा, भारत साहू, अमित अग्रवाल, लादू राम तुमरेकी, शंकर साहू, धनेन्द्र कोठारी , भारत साहू, राजू राजपूत, निर्मल हिमवार, भावना अग्रवाल, शकील कुरैशी, यशवंत सिन्हा, जोधीराम साहू, प्रदीप पटेल, बृजलाल, देवेंद्र चंद्रवंशी, ललित गंधर्व, दशरथ लाल चंद्रवंशी, सुखदेव सिंह, बनियाराम पटेल, मंसाराम, भारत साहू, तुलाराम, बृजलाल, कृपाराम, हीराराम, सरपंच अनिता कुंजाम, बसन्ती साहू, हिरमोतिन साहू, शगुन बाई, लताबाई, विजय साहू , योगेश पटेल, उमेश्वरी, नगीना यादव, कमलाबाई, रेखुराम साहू सहित अन्य शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news