राजनांदगांव

16 को सीएम करेंगे मूर्ति का अनावरण
10-Feb-2023 3:35 PM
16 को सीएम करेंगे मूर्ति का अनावरण

19 को महाराज का होगा राजतिलक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा आगामी 19 फरवरी को भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा 2020 में महााज की मूर्ति स्थापित करने की मांग महापौर हेमा देशमुख से की गई थी और समिति द्वारा निरंतर धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने सनातनीयों के सम्मान में यह मूर्ति लगाने की मांग की जा रही थी। इस वर्ष नगर निगम द्वारा गुरूद्वारा के निकट फूड कोर्ट को शिवाजी पार्क नाम रखकर वहां 10 फीट के नींव के ऊपर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 16 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही नगर निगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रखी जा रही है। वहीं 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा महाराज का राजतिलक एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण एवं धार्मिक लाइट म्युजिक शोव कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिती द्वारा 16 एवं 19 फरवरी के दिन संस्कारधानी में निवासरत सभी हिंदू समाज, हिंदू संगठन एवं धर्मप्रेमियों को हम कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। साथ ही पोस्टर विमोचन के दौरान छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति से मराठा समाज युवा अध्यक्ष गणेश पवार, हिन्दू युवा मंच अध्यक्ष किशोर महेश्वरी, धर्मप्रेमी मानव देशमुख, प्रकाश समरित, भूपेंद्र चंद्राकर, प्रवीण शर्मा, राजू तंवर, आशीष तिवारी, अंशुका बहकर, सत्यम सिंह, संतोष तुर्राते, भूपेंद्र साहू, शिशिर सिन्हा, अंकित बाबा, अंकुर मिश्रा, सत्यम जैसवाल, पुष्कर साहू, लक्ष्य सिन्हा, अनूप चंद्राकर, पुष्कर साहू, प्रिंस राजपूत, दिव्यांश, रूपचंद , तुषार अग्रवाल आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news