राजनांदगांव

अजीज पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालयी संगीत व कला प्रतियोगिता
10-Feb-2023 3:36 PM
अजीज पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालयी संगीत व कला प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
संगीत और कौशल को बढ़ावा देते अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा ने अपने परिसर में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें युगांतर पब्लिक, नीरज पब्लिक, शीला थीजन, गायत्री विद्यापीठ, यशोदा स्कूल, नीरज बाजपेई इंटरनेशनल स्कूल, ड्रीम इंडिया, अरोन जैनथेजेन स्कूल, वैसलियन इंग्लिश मीडियम, जेएमजे, गुरुनानक स्कूल, बाल भारती स्कूल ने भाग लिया। जिले के इन 12 स्कूलों के 250 छात्रों ने उत्साहपूर्वक संगीत एवं कला प्रतियोगिता में भाग लिया।

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ फिल्म के प्रसिद्ध संगीतकार रोशन शिंडे, अलबम सिंगर अनामिका बराडिय़ा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। संगीत गायन प्रतियोगिता में जज रोशन शिंडे, अनामिका बरडिया थी। कला प्रतियोगिता के जज युगांतर पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक अजय चौरसिया, अजीज पब्लिक स्कूल की कला शिक्षिका प्रियंका कुर्रे एवं प्राचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर रहे।

शाला की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तनाज अजीज ने सभी स्कूल से आए प्रतिभागी और शिक्षकों का आभार प्रकट किया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों की असीमित क्षमता के बारे में बात की, जिसे हर व्यक्ति हर अवसर पर और हर स्तर पर निखार सकता है। समूह गायन प्रतियोगिता के विजेता में प्रथम पुरस्कार नीरज पब्लिक स्कूल, द्वितीय गायत्री विद्यापीठ एवं तृतीय युगांतर पब्लिक स्कूल रहे।

कला प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में प्रथम पुरस्कार राहुल विश्वास कक्षा 7 युगांतर पब्लिक स्कूल, द्वितीय सौम्या शुक्ला कक्षा 7 नीरज पब्लिक स्कूल, तृतीय आरूष गोयल कक्षा 8 युगांतर पब्लिक स्कूल, कला प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 में प्रथम मंतशा कक्षा 9 वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल, द्वितीय  राम्या अग्रवाल कक्षा 11 युगांतर पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार रिद्धिमा अग्रवाल कक्षा 11 युगांतर पब्लिक स्कूल ने जीता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news