राजनांदगांव

आदर्श ग्राम विकसित करने कनेरी में शिविर
10-Feb-2023 3:37 PM
आदर्श ग्राम विकसित करने कनेरी में शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,10 फरवरी।
एमएमसी कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श ग्राम विकसित करने मोहला विकासखंड के ग्राम कनेरी में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि कनेरी ग्राम को वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत आदर्श ग्राम बनाया गया है। आपके ग्राम में शिविर का सतत आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टा धारकों को धान पंजीयन, केकेसी, किसान सम्मान, लघु वनोपज संग्रहण, भूमि समतलीकरण, डबरी, मेड़बंधान तथा नरेगा में समय पर राशि भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को जंगल की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन एवं मद्यपान रोकने के लिए ग्रामसभा में निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण आगे आएं।

शिविर में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 14 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया और 2 आवेदन को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। शिविर क्षेत्रीय जनपद सदस्य नोहरूराम कुमेटी, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य, सरपंच सरजूराम राणा, ग्राम पटेल दिलीप कुमार मंडावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news