राजनांदगांव

बिना अनुमति अवकाश पर होगी कार्रवाई - कलेक्टर
10-Feb-2023 3:37 PM
बिना अनुमति अवकाश पर होगी कार्रवाई - कलेक्टर

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
एमएमसी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत जिन ग्रामों को वनाधिकार पट्टा मिला है, उन्हें आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाना है। 10 फरवरी को नेडग़ांव में इसके लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी वहां उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आदर्श गांव अंतर्गत शासन की योजना का लाभ शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत डॉक्टर का स्थानांतरण करने के लिए कहा। बिना अनुमति के कोई भी डॉक्टर या नर्सिंग स्टॉफ अवकाश में जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हड़ताल पर हैं। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत रेडी टू ईट एवं सूखा राशन का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग एवं व्यापम की प्रतियोगी परीक्षा तथा महाविद्यालय की चयन परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए पत्र लिखे, ताकि परीक्षार्थियों को दूर ना जाना पड़े। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को सब स्टेशन निर्धारित करने का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना को रोकने ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें जहां अधिक दुर्घटना होती है। वहां स्पीड ब्रेकर पाईंट बनाएं। उक्त बातें कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर जयवर्धन ने साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और दिए गए निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news