राजनांदगांव

प्रत्येक नागरिक को मिले समानता का अधिकार, यही है राहुल की मंशा - कुलबीर
10-Feb-2023 3:46 PM
प्रत्येक नागरिक को मिले समानता का अधिकार, यही है राहुल की मंशा - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन व शहर कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन एवं उत्तर ब्लॉक के नेतृत्व में वार्ड 33 लखोली कंचनबाग, राजीव नगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी व कांग्रेसजन शामिल हुए।

शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी के सानिध्य व उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में लखोली वार्ड 33 एवं 35 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकली। यात्रा राजीव नगर बजरंगबली मंदिर से निकली, जो कुंआ चैक होते हुए बैगापारा, सतनाम भवन से अटल आवास कालोनी होते हुए कर्मा भवन में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा लगभग 11 किमी वार्डवासियों से जनसंवाद करते चली। यात्रा में दुलारी साहू, दीनू साहू, योगेश साहू, राकेश डेकाटे, रवि साहू की सक्रिय भूमिका रही।

यात्रा के दौरान शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। आज बच्चों के पेंसिल तक में जीएसटी जोड़ रही है। लोगों का जीना मुश्किल कर दिया गया है। वहीं चंद पूजीपति मित्रों को केंद्र सरकार आगे बढ़ा रही है। इन मुद्दों को लेकर राहुल गांधी लगातार विरोध कर रहे हैं और देश में एकता रहे, इस उद्देश्य को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई और इन बातों को लेकर उनके संदेश पत्र के माध्यम लोगों को जागरूक कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर अनेक जनहितकारी योजनाएं चलाकर प्रदेश का विकास करने में लगे हैं।

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देशवासियों की दुख: दर्द पीड़ा को समझा और देश की क्या हालत हो गई है इसको समझा। उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने राहुल गांधी के संदेश का वाचन करते कहा कि समय आ गया है, देश की प्रभुत्व व विरासत को बचाना है तो राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करना है और देश में महंगाई, भ्रष्टाचार को खत्म करना है।
----------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news