राजनांदगांव

ओपीएस एवं एनपीएस योजना के क्रियान्वयन पर कार्यशाला
10-Feb-2023 3:53 PM
ओपीएस एवं एनपीएस योजना के क्रियान्वयन पर कार्यशाला

राजनांदगांव, 10 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला कोषालय राजनांदगांव द्वारा ओपीएस एवं एनपीएस योजना के चयन के संबंध में वित्त निर्देशों के प्रावधानों का निर्धारित समय-सीमा में क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षक संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग डॉ. दिवाकर सिंह राठौर ने बताया कि डीडीओ द्वारा की जाने वाली चरणबद्ध कार्रवाई 24 फरवरी 2023 तक पूर्ण करना अनिवार्य है। जिसके लिए आवश्यक स्टाम्प व एडेसिव मुद्रांकों की व्यवस्था करने के लिए जिला कोषालय एवं उपकोषालयों को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यशाला में उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के ओपीएस व एनपीएस के प्रावधानों के संबंध में शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला के आयोजन के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ने कलेक्टर डोमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news