राजनांदगांव

भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य सत्ता का डर खत्म करना - छन्नी
11-Feb-2023 3:11 PM
भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य सत्ता का डर खत्म करना - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू ग्रामीणों से मुलाकात कर रही है। विधायक छन्नी ग्राम उमरवाही पहुंची तो यहां उन्होंने मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ खुद भी जुटकर मिट्टी खोदी। उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो का उद्देश्य यही है, मिलजुलकर काम करें। एक-दूसरे के साथ ही हम तेजी से आगे बढ़ सकते हैं, बड़े काम कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और यात्रा के संबंध में उन्हें जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की। यह देश की अब तक की सबसे बड़ी पदयात्रा थी। यात्रा का उद्देश्य था सभी धर्म भाषा के लोगों को साथ जोडऩा, नफरत खत्म करना, सत्ता का डर खत्म करना। श्रीमती साहू ने कहा कि वक्त बदल चुका है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गर्त में जाती अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसी सरकार को बदलने की जरुरत है। यात्रा में शामिल जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, कुमर्दा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने अपने विचार रखे। 

यात्रा में देव पन्द्रों, ओमप्रकाश पड़ोति, प्रताप धावे, हीरालाल भंडारी, गौतम चुरेन्द्र, रामसाय, भागीरथी राणा, विक्रम राठौर, रघु राणा , गौरी बेगम, महेंद्र कवर्ण, अशोक अमरिया, लक्ष्मी सांखला, ठाकुर राम, आला कटिया, नेपाल कारते, डेबिट कारते, राकेश बारले, भविभूति साहू , रामदास मलिया, नंदूराम कोसमा , महेंद्र साहू, ढाल सिंह, जोहन पटेल, गज्जू यादव, सुग्रीव, बंसीलाल, कमलेश सलामे, श्रवण पटेल, राजेंद्र, उमराव चंद्रवंशी, चरण यादव, शंकर सिन्हा, प्रीतम सिंह, देवप्रसाद निषाद, आत्माराम तुमरेकी सहित संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news