राजनांदगांव

23 विद्यालय में अति आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख मंजूर
11-Feb-2023 3:39 PM
23 विद्यालय में अति आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख मंजूर

राजनांदगांव, 11 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं अमित कुमार ने लोक शिक्षण मद अंतर्गत राजनांदगांव विखं के 23 विद्यालय में अति आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। प्राथमिक शाला धीरी, प्राथमिक शाला भैंसातरा, प्राथमिक शाला परेवाडीह, प्राथमिक शाला बोटेपार, पूर्व माध्यमिक शाला धीरी, पूर्व माध्यमिक शाला अंजोरा, पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में शौचालय मरम्मत के लिए 18-18 हजार रुपए एवं प्राथमिक शाला बिरेझर भ. नवागांव, प्राथमिक शाला खैरा घुमका, प्राथमिक शाला जराही, प्राथमिक शाला बरगा, प्राथमिक शाला रानीतराई, प्राथमिक शाला भरकाटोला, प्राथमिक शाला सुरगी, प्राथमिक शाला बरगाही भेंडरवानी, पूर्व माध्यमिक शाला डिलापहरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बघेरा के लिए 16-16 हजार रुपए तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिलई में शौचालय मरम्मत के लिए 13-13 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। 

प्राथमिक शाला खैरझिटी में छत मरम्मत के लिए 80 हजार रुपए, पूर्व माध्यमिक शाला इरईकला में शौचालय व फर्श के लिए 20 हजार रुपए, पूर्व माध्यमिक शाला डूमरडीह खुर्द में खिडक़ी, फर्श, पेयजल परिसर फ्लोरिंग के लिए 40 हजार रुपए, पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी में खिडक़ी, फर्श, मरम्मत के लिए 70 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news